क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चेन्नई: 1 रुपए का लोन बकाया बताकर बैंक ने जब्त किया 169 ग्राम सोना, शख्स ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में बैड लोन, बैंक डिफॉल्ट जैसे चीज तो मानो आम हो गई है। लोग बैंक का लाखों-करोड़ रुपए पहले लोन के तौर पर लेते हैं और फिर विदेश फरार हो जाते हैं। बैंक ऐसे डिफॉल्ट्स को पकड़ नहीं पा रहे हैं, लेकिन साधारण आम इंसान को परेशान करने में जुटे हैं। चेन्नई के एक शख्स को कॉपरेटिव बैंक सालों से परेशान कर रहा है। बैंक ने 1 रुपए का डिफॉल्टर बताकर उसके 169 ग्राम सोना लौटाने से इंकार कर दिया। शख्स का आरोप हैं कि बैंक न तो उसने बचा हुआ 1 रुपए लेने को तैयार है और न ही उसकी गिरवी रखे गए सोने को लौटा रहा है। अब मामला कोर्ट में पहुंच चुका हैं।

 1 रुपए के चलते नहीं दिया 169 ग्राम सोना

1 रुपए के चलते नहीं दिया 169 ग्राम सोना

सी कुमार ने चेन्नई के कॉपरेटिव बैंक से लोन दिया था। सी कुमार ने सोना गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया था। शख्स का कहना है कि उसने लोन के पूरे पैसे ब्याज समेत चुका दिए, लेकिन बैंक अब उनका 169 ग्राम सोना लौटाने से इनकार कर रहा है। बैंक से बार-बार निवेदन करने के बावजूद उनका सोना जब उन्हें नहीं लौटाया गया तो अब कुमार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

 सोना गिरवी रखकर लिया लोन

सोना गिरवी रखकर लिया लोन

कुमार ने कहा है कि उन्होंने पिछले पांच साल में बैंक से करीब 3.50 लाख रुपए का लोन लिया और बदले में 169 ग्राम सोना गारंटी के तौर पर रखा। कुमार ने कहा कि उन्होंने 6 अप्रैल 2010 को बैंक से 1.23 लाख रुपए लोन के तौर पर लिए और 131 ग्राम सोना गिरवी रखा। इसके बाद 9 फरवरी 2011 को और 28 फरवरी 2011 को कांचीपुरम सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक से फिर से लोन लिया और गारंटी के तौर पर कुल 169 ग्राम सोना बैंक के पास रखा। कुमार का कहना है कि उन्होंने तय वक्त पर बैंक का सारा पैसा ब्याज के साथ लौटा दिया, लेकिन बैंक सोना लौटाने से इंकार कर रही है।

 कोर्ट पहुंचा मामला

कोर्ट पहुंचा मामला

सी कुमार ने कहा कि वो पिछले 5 साल से अपना सोना वापस लेने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन बैंक न तो डिफॉ्ट के 1 रुपए लेने को तैयार है और न ही मेरा सोना लौटाने के तैयार है। अब उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्हें उम्मीद हैं कि कोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा और उनकी मेहनत की कमाई उन्हें मिल जाएगी।

Comments
English summary
A cooperative bank in Kancheepuram, Tamil Nadu, held back 169 grams of gold worth Rs 3.5 lakh of a customer all because he had defaulted on payment of Re 1.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X