क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

येचुरी बोले- बैंकों का एनपीए 2जी स्पेक्ट्रम से भी बड़ा घोटाला

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सीपीआई-एम के मुख्य सचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को कहा कि प्राइवेट कंपनियों द्वारा नेशनलाइज्ड बैंकों से लिया गया लोन 2जी स्पेक्ट्रम स्कैंडल से 10 गुना बड़ा घोटाला है।

sitaram yechuri

उन्होंने कहा कि भारत के कॉरपोरेट्स ने नेशनलाइज्ड बैंकों से करीब 11 लाख करोड़ रुपए का लोन लिया था, जिसे उन्होंने वापस नहीं किया। इन पैसों की वसूली के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया, उल्टा 1.12 लाख करोड़ का लोन पिछले दो सालों में माफ कर दिया गया है।

आग की लपटों में घुसकर महिला अफसर ने मौत के मुंह से तीन लोगों को निकालाआग की लपटों में घुसकर महिला अफसर ने मौत के मुंह से तीन लोगों को निकाला

'सरकार का असली चेहरा दिखा'

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और फेसबुक पर येचुरी ने अपनी ये बात कही है। वे बोले कि अगर सरकार से आत्महत्या कर रहे किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही जाती है तो सरकार ऐसा नहीं करती है।

सरकार का कहना होता है कि इसके लिए संसाधनों की कमी है, लेकिन कॉरपोरेट के 1.12 लाख करोड़ का लोन भी आसानी से माफ कर दिया जाता है। यह केन्द्र सरकार का असली चेहरा दिखाता है।

'आप' के विधायक गुलाब सिंह को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस गुजरात रवाना'आप' के विधायक गुलाब सिंह को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस गुजरात रवाना

बैंक बैंक का आइडिया है 'बैड'

येचुरी केन्द्र सरकार द्वारा बैड बैंक बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि बैड बैंक बनाने का आइडिया गलत है, क्योंकि इससे बड़े डिफॉल्टर्स भयमुक्त हो जाएंगे।

येचुरी ने कहा कि यह सारा पैसा जनता का है। इसलिए बैड बैंक बनाने के बजाए सरकार को कॉरपोरेट पर नकेल कसते हुए उनसे कर्ज के पैसे रिकवर करने की सोचनी चाहिए।

सावधान! बाजार में बिक रहे हैं खतरनाक चीनी अंडे, ऐसे पहचानेंसावधान! बाजार में बिक रहे हैं खतरनाक चीनी अंडे, ऐसे पहचानें

क्या है बैड बैंक

आपको बता दें कि बैंड बैंक बन जाने के बाद यह बैंक एक अन्य बैंकों के बैड लोन खरीद लेगा। इससे बैंकों की बैलेंस शीट में सुधार आएगा, जिसके बाद वह और लोन बांट सकेंगे। बताते चलें कि बैड लोन वह लोन होता है, जिसकी रिकवरी नहीं हो पाती है।

Comments
English summary
Bank NPA is much bigger scam than 2G
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X