क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

30 साल पहले टीचर ने टिकट को दिए थे 500 रुपए, बैंक सीईओ ने अब खास अंदाज में दिया 30 लाख का गिफ्ट

30 साल पहले दिए थे 500 रुपए, बैंक सीईओ ने टीचर को दिया 30 लाख का गिफ्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन ने स्कूल के अपने टीचर को 30 लाख का गिफ्ट दिया है। उन्‍होंने अपने इन स्कूल टीचर को अपने शेयरों में से 1 लाख शेयर गिफ्ट दिए हैं। जिनकी कीमत करीब 30 लाख है। वैद्यनाथन के ये गुरु गुरदयाल स्वरूप सैनी हैं, जिन्होंने करीब 30 साल पहले अपनी जेब से 500 रुपए देकर वैघनाथन का टिकट कराया था।

 30 साल पहले की गई मदद के लिए आभार

30 साल पहले की गई मदद के लिए आभार

मुश्किल वक्त में की गई मदद के लिए अपने गुरू का आभार जताने के उद्देश्य से वैद्यनाथन ने यह शेयर ट्रांसफर किए हैं। वैद्यनाथन बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिले के लिए रांची जाना चाहते थे। उस समय वैद्यनाथन के पास पैसे नहीं थे, तब गणित के शिक्षक सैनी ने ट्रेन की टिकट और खर्च के लिए खरीदने के लिए वैद्यनाथन को 500 रुपए दिए थे। बीते काफी समय से वैद्यनाथन अपने इन शिक्षक की तलाश कर रहे थे। कुछ समय पहले गणित टीचर सैनी उनको मिले तो उन्होंने इस तरह से उनका शुक्रिया करने की सोची।

पठानकोट में मिले थे गुरदयाल सैनी से

पठानकोट में मिले थे गुरदयाल सैनी से

चेन्नई में जन्मे वैद्यनाथन की पढ़ाई कई शहरों में हुई। केंद्रीय विधालय पठानकोट में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात शिक्षक सैनी से हुई थी। बता दें कि वैद्यनाथन ने कैपिटल फर्स्ट नाम से एनबीएफसी की स्थापना की थी। दिसंबर 2018 में आईडीएफसी बैंक के साथ कैपिटल फर्स्ट का विलय हो जाने के बाद इसका नाम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक हो गया। अपने टीचर को 30 साल बाद इस तरह कि रिटर्न गिफ्ट के लिए वैद्यनाथन को फेसबुक पर खूब तारीफें मिल रही हैं।

वैद्यनाथन ने पहले भी दिखाया है बड़ा दिल

वैद्यनाथन ने पहले भी दिखाया है बड़ा दिल

वैद्यनाथन अपने परिवार, मित्रों, कर्मचारियों के लिए पहले भी बड़ा दिल दिखाते रहे हैं। 2018 में जब वो कैपिटल फर्स्ट के चेयरमैन थे (आईडीएफसी बैंक के साथ तब तक कैपिटल फर्स्ट का विलय नहीं हुआ था) तो उन्होंने अपने ड्राइवर, मेड, कुछ सहकर्मियों और परिवार के सदस्यों को 20 करोड़ की वैल्यू के 4.30 लाख शेयर गिफ्ट में दिए थे।

ये भी पढ़ें - जानिए कौन हैं वीर साहू? जिन्होंने किया सपना चौधरी से गुपचुप शादी का दावाये भी पढ़ें - जानिए कौन हैं वीर साहू? जिन्होंने किया सपना चौधरी से गुपचुप शादी का दावा

Comments
English summary
Bank CEO gifts shares worth 30 lakh to teacher who lent him Rs 500 to travel for interview
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X