क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्‍मू कश्‍मीर: बनिहाल में 30 मार्च को पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश बनाई थी हिजबुल आतंकी ओवैस ने

Google Oneindia News

श्रीनगर। शनिवार को जम्‍मू कश्‍मीर के रामबन के तहत आने वाले बनिहाल में उस वक्‍त सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने की कोशिश की गई जब वह जवाहर टनल की तरफ बढ़ रहा था। सीआरपीएफ काफिले को पीछे से आ रही एक सैंट्रो कार ने टक्‍कर मारी थी। टक्‍कर के बाद कार में ब्‍लास्‍ट हो गया था। अब पुलिस ने इस घटना के पीछे शामिल आतंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आतंकी नाम शाकिर अहमद पॉल उर्फ ओवैस अमीन है। ओवैस, हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान की फायरिंग में छह वर्ष की बच्‍ची की मौत, बीएसएफ का एक ऑफिसर शहीदयह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान की फायरिंग में छह वर्ष की बच्‍ची की मौत, बीएसएफ का एक ऑफिसर शहीद

ओवैस के पास से मिला दो पेज का नोट

ओवैस के पास से मिला दो पेज का नोट

शनिवार को पुलवामा की ही तरह सीआरपीएफ काफिले को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। हमले के बाद ओवैस फरार हो गया था और उसका एक नोट पुलिस को बरामद हुआ है। टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक ओवैस का यह नोट दो पेज का है। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस इस पूरे मामले की जांच एनआईए के साथ मिलकर कर रही है। ओवैस के दो पेज के नोट में लिखा हुआ है कि वह 'भारत' की तरफ से कश्‍मीरियों पर हो रहे अत्‍याचार का बदला लेना चाहता था। उसने अपने नोट में नवंबर 2018 में 18 माह की उस बच्‍ची का जिक्र किया है जो पैलेट गन का शिकार बनी थी।

हिजबुल का कैटेगरी सी का आतंकी

हिजबुल का कैटेगरी सी का आतंकी

जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक ओवैस अहमद मलिक बिजबेहरा के अरवानी का रहने वाला है। उसके पिता का नाम मोहम्‍मद युसूफ है और ओवैस एक कैटेगरी 'सी' का आतंकी है। पांच अप्रैल 2018 को उसने 'मुसाई जिहादी/हुजैइफा' कोड के साथ हिजबुल मुजाहिद्दीन को ज्‍वॉइन किया था। पुलिस की मानें तो वह बीए पास है। इसके अलावा उसने कंप्यूटर एजुकेशन में डिप्लोमा किया है।

ब्‍लास्‍ट के बाद से था फरार

ब्‍लास्‍ट के बाद से था फरार

राज्‍य की पुलिस और एनआईए दोनों ने ही इस बात की पुष्टि की है कि सैंट्रो कार को ओवैस ने ब्‍लास्‍ट के लिए प्रयोग किया था। पुलिस के मुताबिक इस कार को संभवत: चोरी किया गया होगा या फिर इसके इंजन के नंबर के साथ छेड़छाड़ की गई होगी। सूत्रों की मानें तो ओवैस फिर से पुलवामा आतंकी हमले जैसी साजिश को अंजाम देना चाहता था। जम्‍मू कश्‍मीर के बनिहाल में ब्‍लास्‍ट एक एलपीजी सिलेंडर में हुए ब्‍लास्‍ट की वजह से हुआ है। गाड़ी में दो एलपीजी सिलेंडर थे।

कुछ ही दूरी पर था सीआरपीएफ काफिला

कुछ ही दूरी पर था सीआरपीएफ काफिला

ब्‍लास्‍ट के समय सीआरपीएफ का काफिला कुछ ही दूरी पर था। फिलहाल उसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सीआरपीएफ जवानों को लेकर एक बस बनिहाल के तेतहार से गुजर रही थी कि अचानक सुबह 10:40 मिनट पर एक जोरदार धमाका हुआ। कहा जा रहा है कि बस में एक सैंट्रो कार ने टक्‍कर मारी थी। घटनास्‍थल से यूरिया, तेल की शीशी और एक एलपीजी सिलेंडर मिला है जो ब्‍लास्‍ट हो गया है।

Comments
English summary
Banihal blast: a terrorist arrested who was driving car which ramed the CRPF bus in Jammu Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X