क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बांग्‍लादेशी लेखिका तस्‍लीमा ने साधा आम आदमी पार्टी पर निशाना

|
Google Oneindia News

gul taslima
नई दिल्‍ली। गुरुवार को पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस गुल पनाग के अलावा पंजाब के मशहूर कॉमेडियन भगवंत मान को आम आदमी पार्टी में जगह मिली। जहां गुल चंडीगढ़ से पार्टी की उम्‍मीदवार होंगी तो वहीं मान सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर अपनी भूमिका निभाएंगे।

पार्टी में जिस तरह से रोज मशहूर हस्तियों को जगह दी जा रही है उससे पड़ोसी मुल्‍क बांग्‍लादेश की विवादित लेखिका और भारत में निर्वासन में रह रही तस्‍लीमा नसरीन काफी निराश हैं। अपनी निराशा को जाहिर करने के लिए तस्‍लीमा ने माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर का सहारा लिया।

कंट्रोवर्सी क्‍वीन पूनम पांडे के भी आप पार्टी का हिस्‍सा बन सकती हैं

कंट्रोवर्सी क्‍वीन पूनम पांडे भी पार्टी का हिस्‍सा बन सकती हैं, हालांकि पूनम की ओर से अभी इससे जुड़ा काेई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

जिस समय गुल चंडीगढ़ प्रेस क्‍लब में पार्टी में शामिल हो रही थीं और मनीष सिसोदिया उनके चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे थे, उस समय वहां पर मौजूद कुछ आप कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी थी। एक व्‍यक्ति तो इस कदर नाराज था कि उसने प्रेस कांफ्रेंस के बीच ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया था।

इस शख्‍स का कहना था कि उसे भी यहां पर बुलाया गया था और पार्टी की ओर से भरोसा दिलाया गया था कि उ से पार्टी में शामिल किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इस शख्‍स ने मीडिया के सामने अपना गुस्‍सा जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी में सिर्फ मशहूर हस्तियों को जगह ही क्‍यों दी जा रही है और क्‍यों उसके जैसे आम आदमियों को किनारे किया जा रहा है?

यही सवाल बांग्‍लादेश की विवादित लेखिका तस्‍लीमा नसरीन ने भी पूछा है। शुक्रवार की सुबह तस्‍लीमा ने अपने ट्विटर हैंडल @taslimanasreen से एक ट्वीट की। इस ट्वीट में तस्‍लीमा ने पार्टी से सवाल किया है क‍ि आप पार्टी में चुनावों से पहले सेलिब्रिटीज को जगह दी जा रही है। आखिर यह पार्टी दूसरी राजनीतिक पार्टियों से कैसे अलग हुई?

हालांकि गुरुवार को जब चंडीगढ़ प्रेस क्‍लब में हंगामा मचना शुरू हुआ तो मनीष सिसोदिया ने मीडिया के सामने जवाब दिया कि पार्टी में सिर्फ ईमानदार और साफ छवि वाले लोगों को शामिल किया जा रहा है। मनीष के मुताबिक अगर एक डॉक्‍टर और एक वकील आम आदमी हो सकता है तो फिर गुल जैसी शख्सियतें क्‍यों ?

चंडीगढ़ की जिस सीट से गुल पनाग को टिकट दी गई है उस सीट से कॉमेडियन जसपाल भट्टी, जिनकी करीब दो वर्ष पहले मौत हो गई थी, कि पत्‍नी सविता भट्टी को टिकट दिया गया था। लेकिन सविता ने पार्टी के साथ अपने मतभेदों की वजह से टिकट वापस कर दिया।

Comments
English summary
Prominence given to celebrities by Aam Aadmi party, Bangladeshi writerTaslima Nasreen raises voice against party through her Twitter handle.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X