क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जल्द ही बांग्लादेशी भी हो जाएंगे हम भारतीयों से अमीर, जानिए कैसे

Google Oneindia News

नई दिल्ली- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का अनुमान है कि अगले पांच वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था या जीडीपी में 1.4 ट्रिलियन (14 खरब डॉलर) अमेरिकी डॉलर का इजाफा हो जाएगा। लेकिन, इसी अवधि में भारत से काफी छोटे पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की अर्थव्यस्था या जीडीपी 171 बिलियन (17,100 करोड़ डॉलर) अमेरिकी डॉलर के बराबर बढ़ेगी। लेकिन, दोनों देशों की अर्थव्यस्था के विकास दर में इतने भारी अंतर के बावजूद बांग्लादेशियों की प्रति व्यक्ति जीडीपी, भारतीयों की प्रति व्यक्ति जीडीपी से ज्यादा होगी। यह स्थिति 2020 में भी रहेगी और 5 साल बाद 2025 में भी देखने को मिलेगी। इसका सबसे बड़ा कारण है भारत की विशाल जनसंख्या जो चीन को भी पीछे छोड़ने के करीब है।

Bangladeshi will also become richer than We Indians soon

इस साल भारतीयों से बांग्लादेशी अमीर
आईएमएफ ने दोनों देशों की प्रति व्यक्ति जीडीपी के अनुमानित आंकड़े इस तरह से निकाले हैं- पहले राष्ट्रीय करेंसी के रूप में उस देश की जीडीपी को अमेरिकी डॉलर में बदला गया और फिर उसे संबंधित देश की आबादी से विभाजित कर दिया। इस अनुमानित आंकड़े के मुताबिक भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी मौजूदा वित्त वर्ष (2020) के 1,877 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2025 में 2,729 अमेरिकी डॉलर हो जाएगी। जबकि, बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति जीडीपी अभी के 1,888 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2025 में 2,756 अमेरिकी डॉलर हो जाएगी। इस हिसाब से बांग्लादेशी नागरिक हम भारतीयों से ना सिर्फ इस साल बल्कि, पांच साल बाद भी ज्यादा अमीर होंगे।

Bangladeshi will also become richer than We Indians soon

5 साल बाद बांग्लादेशी फिर होंगे भारतीयों से अमीर
भारत के नजरिए से ये आंकड़े दो कारणों से चिंताजक हैं। पहला, इससे जाहिर होता है कि इस साल भारत बांग्लादेश से प्रति व्यक्ति जीडीपी में इसलिए पिछड़ रहा है, क्योंकि भारतीय अर्थव्यस्था (जीडीपी के विकास) में दहाई अंकों की गिरावट (-10.3%) होने का अनुमान है, जबकि बांग्लादेश की जीडीपी में 3.8% के विकास होने का अनुमान है। इससे यह संकेत मिला है कि कोविड-19 महामारी ने बांग्लादेश के मुकाबले भारतीय अर्थव्यस्था को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। दूसरा, पांच साल बाद भी प्रति व्यक्ति जीडीपी के लिहाज से बांग्लादेश के हमसे आगे निकलने का अनुमान है, इसका मतलब सिर्फ इसी साल नहीं आने वाले कई वर्षों तक भारत आर्थिक तौर पर दबाव में रहने वाला है।

Bangladeshi will also become richer than We Indians soon

कोविड ढा रहा है भारतीय अर्थव्यवस्था पर कहर
आईएमएफ ने अपनी ताजा वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक, अक्टूबर 2020 में दोनों देशों की अर्थव्यवस्था के ट्रेंड को स्पष्ट किया है। 2017 से भारतीय जीडीपी की विकास दर में लगातार गिरावट आई है और इस साल तो यह निगेटिव में (दहाई अंकों से ) रहने का अनुमान है। वहीं, बांग्लादेश की जीडीपी की विकास दर 2016 से जो बढ़नी शुरू हुई है, वह पिछले साल तक बरकरार रही है। आईएमएफ का अनुमान है कि 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2% की रफ्तार से बढ़ेगी। लेकिन, बांग्लादेश की अर्थव्यस्था 7.3% की रफ्तार से बढ़ेगी। लेकिन, जब बात प्रति व्यक्ति जीडीपी की आएगी तो फासला बहुत ज्यादा हो जाएगा। इसलिए 2015 से लेकर 2019 तक जहां प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में भारतीय करीब 8 गुना ज्यादा आबादी होने के बावजूद बांग्लादेशियों की तुलना में ज्यादा अमीर थे, लेकिन कोविड के एक ही झटके ने बांग्लादेशियों से हमसे अमीर बना दिया है; और यह दबाव आगे भी जारी रहेगा और 2025 में यह स्थिति फिर से दोहरागी।

2021 के लिए भारत कर सकता है उम्मीद
आईएमएफ ने भी अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट की वजह कोविड-19 को ही बताया है। इसकी रिपोर्ट के मुताबिक चीन को छोड़कर सभी विकासशील अर्थव्यवस्था का भविष्य अभी अनिश्चित ही रहने वाला है। इसमें खासकर भारत के बारे में बताया गया है कि महामारी के फैलते रहने से इसके कई सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं, जिसमें टूरिज्म भी शामिल है। इसलिए दूसरी तिमाही में अनुमान से कहीं ज्यादा नुकसान हुआ है और परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में इस साल 10.3 निगेटिव ग्रोथ का अनुमान है, जो 2021 में एक बार फिर से 8.8% के ग्रोथ के साथ वापस लौट सकती है। जबकि, बांग्लादेश के बारे में कहा गया है कि कोविड से इसे भी झटका लगा है, लेकिन उसकी अर्थव्यस्था उतनी खराब नहीं थी, जितनी भारत की थी, इसलिए यह काफी हद तक मैनेज हो गई। निर्यात में जितनी गिरावट भारत में आई उतनी बांग्लादेश में नहीं और निवेश भी भारत की तरह स्थिर नहीं रहा।

इसे भी पढ़ें- रेफ्रिजरेंट्स के साथ AC के आयात पर सरकार ने लगाया बैन, जानिए क्यों लिया गया फैसलाइसे भी पढ़ें- रेफ्रिजरेंट्स के साथ AC के आयात पर सरकार ने लगाया बैन, जानिए क्यों लिया गया फैसला

Comments
English summary
Bangladeshi to be richer than Indians, Bangladesh far ahead in per capita GDP, IMF estimates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X