क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में पैर जमा रहा बांग्‍लादेश का आतंकी संगठन JMB, बिहार, महाराष्‍ट्र, केरल में NIA को मिले सुबूत

Google Oneindia News

Recommended Video

India में एक्टिव Bangladeshi Terror Group JMB, जानें कौन है ये आतंकी संगठन ? | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। सोमवार केा राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की तरफ से एंटी टेररिज्‍म स्‍क्‍वायड (एटीएस) और स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (एसटीएफ) के चीफ की एक नेशनल कॉन्‍फ्रेंस आयोजित की गई। इस कॉन्‍फ्रेंस में एनआईए के आईजी आलोक मित्‍तल के अलावा राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल भी मौजूद थे। कान्फ्रेंस में पाकिस्‍तान की तरफ से जम्‍मू कश्‍मीर और पंजाब में आतंकवाद को मिल रहे समर्थन पर बात हुई तो बांग्‍लादेश के आतंकी संगठन की भारत में बढ़ती सक्रियता पर भी चिंता जताई गई।

bangladesh-jmb-nia

डोवाल ने पाकिस्‍तान पर बोला हमला

कॉन्‍फ्रेंस में एनएसए डोवाल ने पाकिस्‍तान पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान, आतंकवाद को अपनी राष्‍ट्रीय नीति की तरह प्रयोग करता है। पाक पर आज फाइनेंशियल एक्‍शन टास्‍क फोर्स (एफएटीएफ) का बड़ा दबाव है और इस दबाव में आकर पाक कुछ नहीं कर पा रहा है। डोवाल ने एनआईए की तारीफ भी की। उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर में आतंकवाद के खिलाफ एनआईए ने जो काम किया है, वह शायद कोई और नहीं कर सकता था। डोवाल ने एनआईए के अधिकारियों से कहा है कि आतंकियों के खिलाफ किसी सैनिक की तरह ही एक्‍शन लें। एनआईए के आईजी आलोक मित्‍तल की ओर से पाकिस्‍तान की तरफ से जम्‍मू कश्‍मीर के अलावा पंजाब में आतंकवाद को फिर से जीवित करने के लिए खालिस्‍तानी संगठनों का प्रयोग करने पर खासी चिंता जताई गई है। एनआईए के डायरेक्‍टर जनरल योगेश चंदर मोदी ने कहा कि एजेंसी को कुछ राज्‍यों में बांग्‍लादेश के आतंकी संगठन जमात-एल-मुजाहिद्दीन बांग्‍लादेश (जेएमबी) की गतिविधियां नजर आई हैं। उन्‍होंने बताया कि इस आतंकी संगठन ने देश के कुछ राज्‍यों जैसे बिहार, महाराष्‍ट्र, केरल और कर्नाटक में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। उन्‍होंने यह जानकारी भी दी कि एजेंसियों के साथ ऐसे 125 लोगों के नाम साझा किए गए हैं जिनकी गतिविधियां संदिग्‍ध पाई गई हैं।

पंजाब में आतंकवाद जिंदा करने की कोशिश

इस कॉन्‍फ्रेंस में गृह राज्‍यमंत्री जी किशन रेड्डी के अलावा आईबी के स्‍पेशल डायरेक्टर और नागालैंड के राज्‍यपाल आरएन रवि भी मौजूद थे। मित्‍तल ने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में टेरर फंडिंग के सिलसिले में टॉप अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। कुछ संगठन के लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है। अभी तक किसी की भी जमानत नहीं हुई है। वहीं इस बात के सुबूत भी मिले हैं कि दिल्‍ली स्थित पाकिस्‍तान हाई कमीशन में हवाला गतिविधियाों को बढ़ावा दिया जा रहा है। पाकिस्‍तान अपने मकसद को हासिल करने के लिए खालिस्‍तानी संगठनों का सहारा लेने लगा है। उन्‍होंने इस बात की जानकारी भी दी कि राज्‍य में आठ टारगेटेड किलिंग्‍स हुई हैं जिसमें खालिस्‍तान का हाथ था। इसके अलावा उन्‍होंने पंजाब में आतंकवाद के लिए विदेशों से मदद मिलने की भी बात कही।

Comments
English summary
Bangladeshi terror group trying to expand its footprint in India says NIA.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X