क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तसलीमा नसरीन का बयान, बाकी की ज़‍िंदगी भारत में ही बिताना चाहती हूं

Google Oneindia News

taslima india citizenship
नई दिल्ली। लेखकों व विचारकों के दिलों में बैठा खतरा समय-समय पर ज़ाहिर होता रहता है। भारत में रहने के लिये दीर्घकालीन रेसीडेंट परमिट मिलने की उम्मीद कर रही बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन का नाम भी ताज़ा फेहरिस्त में जुड़ गया है। उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें अब बांग्लादेश में प्रवेश की अनुमति मिल जाती है तो भी वह अपनी बाकी जिंदगी भारत में बिताना चाहेंगी।

लेख‍िका ने कहा कि मैं भारत में रहना चाहती हूं, क्योकि मैं और जाउंगी भी तो कहां। मैं यूरोप की नागरिक हूं और अमेरिका की स्थायी निवासी लेकिन मैने सांस्कृतिक समानता के कारण भारत को रहने के लिये चुना है।

तस्लीमा बोलीं कि पिछले 20 साल में बांग्लादेश से ज्यादा मेरे दोस्त भारत में बसे है। इस विचारधारा के साथ जीने पर रिश्तेदार नहीं बल्कि वे लोग अहम हो जाते हैं जिन्हें आपके सिद्धांतों पर यकीन हो। उन्होंनें उदास मन से बयान दिया कि जिस तरह के हालात हैं, उनसे मुझे कभी-कभार तकलीफ़ भी होती है।

पढ़ें- मेरठ की घ‍िनौनी मर्दान‍ियत

तसलीमा ने रेसीडेंट परमिट के लिये आवेदन किया था लेकिन उन्हें गृह मंत्रालय से एक साल की बजाय दो महीने का वीजा ही मिला। उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें अब दीर्घकालीन वीजा मिलने की उम्मीद जताई है।

वे बोलीं कि गृहमंत्री ने मुझसे वादा किया है कि वह मुझ दीर्घकालीन वीजा देंगे पर भारत की नागरिकता के लिये मुझे यूरोप की नागरिकता छोड़नी होगी। मैं भले ही यूरोप में रहना नहीं चाहती लेकिन अगर यहां कुछ समस्या होती है तो मैं कम से कम वहां जाने की हक़दार तो होऊंगी।

गौरतलब है कि गाजा में हो रही घटनाओं पर अपने ब्लॉग में लिख रही तसलीमा की नयी किताब भी जनवरी में आ रही है। वे बोलीं कि मैं गाजा की तकलीफों पर लिख रही हूं। उनके ताज़ा बयान से स्प्ष्ट हो गया है कि देश-दुनिया के मशहूर लेखकों की निजी-सार्वजनिक परेशानियां किस हद तक उन्हें जकड़ लेती हैं।

Comments
English summary
Bangladesh author Taslima Nasreen says stay in India suitable
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X