क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरु की स्ट्राइड्स फार्मा Covid-19 की दवा का जल्द शुरु करेगी मनुष्‍यों पर क्लीनिकल ट्रायल

स्ट्राइड्स फार्मा Covid-19 की दवा का जल्द शुरु करेगी मनुष्‍यों पर क्लीनिकल ट्रायल

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कोरोनावायरस महामारी का कहर भारत में तेजी से बढ़ता ही जा रहा हैं। दुनिया भर के वैज्ञानिक इससे बचाव के लिए दवा और वैक्सीन की खोज करने में जुटे हुए हैं। कुछ देश वैक्सीन बनाने का दावा करते हुए बंदरों के बाद मनुष्‍यों पर उकसा ट्रायल भी कर लिया हैं। कोरोन की दवा खोजने का भी काम चल रहा है। दुनिया भर की तमाम दवा कंपनियां इस पर तेजी से काम कर रही हैं। । इस लिस्ट में बेंगलुरु की अब स्ट्राइड्स फार्मा नामक कंपनी भी शामिल हो गई हैं।

medicin

ये कंपनी जल्दी ही कोविड 19 की दवा favirpiravir का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करेगी। स्ट्राइ़ड्स देश की दूसरी दवा कंपनी है जो कोरोनावायरस की दवा खोजने में लगी है। कंपनी कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ एंटीवायरस दवाओं पर एक स्टडी कर रही है। इससे पहले ग्लेनमार्क फार्मा भी कोरोना की दवा बनाने का कार्य कर रही हैं।

corona

स्ट्राइड्स फार्मा के फाउंडर और नॉन-एग्जिक्यूटिव चेयरमैन अरुण कुमार ने कंपनी के नतीजे जारी करने के बाद बताया, "हमें भारतीय ड्रग रेगुलेट्री से दवा की ह्यूमन स्टडी करने का अप्रूवल मिल चुका है।उन्‍होंने बताया कि ड्रग रेगुलेटर के चीफ वीजी सोमानी से दवा के क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति मिल गई है। लेकिन उन्होंने इस बात का खुलास नहीं किया कि इस दवा का ट्रायल कहां कहां किया जाएगा। स्ट्राइड्स के एक कार्यकारी ने कहा कि बेंगलुरु की कंपनी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से देश में favirpiravir अध्ययन करने की मंजूरी मिल गई है।
corona
Favipiravir को जापान के Fujifilm Holdings Corp की एक इकाई द्वारा ब्रांड नाम Avigan के तहत निर्मित किया गया है और 2014 में देश में फ़्लू-विरोधी दवा के रूप में उपयोग इन्‍ट्रीड्युज किया गा था। एविगन के साथ अपनी दवा की सुरक्षा और प्रभावकारिता की तुलना करने के लिए स्ट्राइड्स एक जैवविश्लेषण अध्ययन करेंगे। बायोइस्पिवलेंस अध्ययन आमतौर पर गेज की मदद करता है कि क्या गैर-ब्रांडेड दवाएं मूल ब्रांडेड दवा के लिए समान रूप से सुरक्षित और प्रभावी हैं। लेकिन कंपनी ने अध्ययन की प्रकृति के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी।ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने कहा कि स्ट्राइड्स की घोषणा के बाद पिछले महीने यह देश की पहली फार्मा कंपनी बन गई, जिसने फेवीपिरवीर ट्रायल आयोजित करने की अनुमति प्राप्त की। मुंबई स्थित कंपनी ने देर से क्लिनिकल परीक्षण शुरू किया है और जुलाई या अगस्त तक अध्ययन के परिणाम की उम्मीद है।

Comments
English summary
Bangalore's Strides Pharma to start clinical trials of Covid-19 drug soon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X