क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बसपा नेता से जूते-घड़ी का दाम पूछने वाले बलिया के डीएम ने मांगी माफी, अपने बर्ताव पर हुए थे ट्रोल

Google Oneindia News

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रामपुर इलाके स्थित एक प्राइमरी स्कूल में मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) के दौरान दलित-पिछड़े और सामान्य वर्ग के बच्चों के बीच जातिगत भेदभाव की खबरें सामने आई थी। इस मामले की शिकायत हुई तो जांच करने पहुंचे बलिया के जिलाधिकारी भवानी सिंह ने बसपा नेता की 'क्लास' लगा दी थी। वहीं, जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो डीएम ट्रोल होने लगे। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अब जिलाधिकारी भवानी सिंह ने माफी मांगी है।

बलिया के डीएम भवानी सिंह ने मांगी माफी

बलिया के डीएम भवानी सिंह ने मांगी माफी

माफीनामा ट्वीट करते हुए डीएम भवानी सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया है। डीएम ने लिखा है, '29 अगस्त की घटना पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाओं में से कई आईना दिखाने वीली थीं। सही बात है कि समस्या प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति को प्रशासनिक अधिकारी से उचित सम्मान मिलना चाहिए, जो उस दिन नहीं मिला। ये मेरी गलती थी। किसी व्यक्ति की घड़ी, जूते या गाड़ी की बात करना भी बचपना था। घटना के दौरान ऐसा नहीं लगा, पर इसे अब महसूस कर रहा हूं। मैं सिर झुकाकर माफी मांगता हूं।'

ये भी पढ़ें: पत्नी ने RTI दाखिल कर मांगी जानकारी, 'मेरे पति की सैलरी कितनी है, वे नहीं बताते हैं'ये भी पढ़ें: पत्नी ने RTI दाखिल कर मांगी जानकारी, 'मेरे पति की सैलरी कितनी है, वे नहीं बताते हैं'

बसपा नेता ने लगाया था बदसलूकी का आरोप

डीएम ने आगे लिखा, 'जो भी हो, उनको इस प्रकार अपमानित करना मेरी भूल थी। मैं हृदय की गहराई से हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर उनसे, उनके परिवारजनों औक उन सभी से, जिनको मेरा यह आचरण किसी समाज या बिरादरी के प्रति असम्मानजनक लगा हो, माफी मांगता हूं। ईश्वर भविष्य में मुझे और हम सभी को, विपरीत परिस्थितियों में भी समभाव के साथ संयमित आचरण करने की शक्ति प्रदान करें।'

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे थे डीएम

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे थे डीएम

दरअसल, रामुपर वाले मामले में बीएसपी को-ऑर्डिनेटर मदनराम और जिलाध्यक्ष संतोष कुमार जांच करने पहुंचे थे। इस दौरान डीएम भवानी सिंह से उनकी गर्मागर्म बहस हो गई। डीएम भवानी सिंह ने बसपा नेता डा. मदन राम का जूता दिखाते हुए उसकी कीमत पूछ डाली थी और उनका हाथ पकड़कर घड़ी का दाम भी पूछा था। इसके बाद डीएम ने बसपा नेता के कंधे पर हाथ रखकर स्कूल के अंदर जाकर सत्यता का पता लगाने का अनुरोध किया था। बसपा नेता ने अपने साथ दुर्व्यवहार को दलित का अपमान कहा। वहीं, जब इसका वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर डीएम ट्रोल होने लगे, लोग डीएम को जूतों और गाड़ियों के साथ अपनी तस्वीरें भेजने लगे थे।

Comments
English summary
ballia dm bhawani singh apologizes on twitter for his indecency with bsp leader
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X