क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

15 साल के जुनैद को खोने के बाद पिता ने की मन की बात, क्यों है इतनी नफरत

पीएम मोदी से जुनैद के पिता ने पूछा आखिर क्यों देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत है, उन्होंने कहा हम सब लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

By Ankur
Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर में जहां लोग ईद को धूमधाम से मना रहे हैं, वहीं दिल्ली से बल्लभगढ़ जा रहे युवक पर जिस तरह से हमला किया गया और उसे मौत के घाट उतार दिया गया उसने बल्लबगढ़ की ईद को गम में तब्दील कर दिया है। पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात के कार्यक्रम के जरिए देशभर के लोगों को इसकी मुबारकबाद दी और रमजान के महीने को पवित्र महीना बताया। लेकिन पीएम मोदी की मन की बात के जवाब में बल्लबगढ़ में अपने बेटे को खोने वाले जलालुद्दीन खान ने अपने मन की बात पीएम मोदी से की है।

narendra modi

ट्रेन में जिस तरह से महज 15 सास के जुनैद को मौत के घाट उतार दिया गया उसके बादद जुनैद के पिता जलालुद्दीन ने द टेलीग्राफ से बात करते हुए अपने मन की बात की, उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों के प्रति इतनी नफरत क्यों हैं, क्या मेरा बेटा भारतीय नहीं था, प्रधानमंत्री आखिर कब भीड़ द्वारा मुसलमानों की हत्या पर अपनी चुप्पी तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से नफरत बढ़ी है उसकी वजह से मैंने अपना बेटा खो दिया है। जलालुद्दीन ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे मन की बात मोदी साहब तक पहुंचे जोकि मेरे भी प्रधानमंत्री हैं।

जलालुद्दीन ने कहा कि मैंने अपने गांववालों के साथ मिलकर पीएम मोदी के मन की बात सुनी, उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि शायद प्रधानमंत्री इस बारे में कुछ कहें, पूरा गांव इस बात की उम्मीद कर रहा था कि शायद पीएम मेरे बेटे के बारे में एक शब्द कहें, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। जलालुद्दीन उम्मीद कर रहे थे कि पीएम उनके बेटे की हत्या के बारे में कुछ कहेंगे और इसकी निंदा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद हमारा पूरा परिवार टूटा हुआ है, पूरा गांव असुरक्षित महसूस कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- ईद की मार्केट में बिक रही है योगी सेंवई, बनाने वाले सभी हिंदू

आपको बता दें कि 22 जून को 15 वर्षीय जुनैद जब दिल्ली से हरियाणा के बल्लभगढ़ अपने घर जा रहे थे, तो उसी दौरान ट्रेन में उनकी कुछ लोगों से बहस हो गई, इन लोगों ने जुनैद और उसके भाई पर बीफ खाने का आरोप लगाया, यह विवाद इतना बढ़ा कि इन लोगों ने ट्रेन में ही जुनैद और उसके भाईयों के साथ मारपीट शुरु कर दी, इनमें से एक युवक ने जुनैद पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद जुनैद की बल्लभगढ़ के प्लेटफॉर्म पर मौत हो गई।

English summary
Ballabhgarh lynching Father writes to PM his Mann ki Baat. He asks PM why there is so much of hatred against muslims.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X