क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूखे का संकट: डकैत ने गांव वालों से मांगा 35 मटका पानी, ना देने पर गोली मारने का फरमान

Google Oneindia News

Balkhadiya gang imposed water tax on villages
लखनऊ। जिस तरह देश में पानी का संकट गहरा रहा है उस बीच ऐसी खबर आनी तय थी। सूखे से जूझ रहे उत्‍तर प्रदेश के बांदा जिले में एक नयी मुसीबत आ गई है। साढ़े सात लाख का ईनामी और खूंखार डकैत बलखडि़या के गिरोह ने बांदा के लोगों से राज 35 मटके पानी की मांग की है। पानी न पहुंचने पर बलखडि़या गिरोह ने गांव वालों को गोली मार देने का फरमान जारी किया है। जिले के अधिकतर गांवों यूपी में बांदा के सूखे पाठा क्षेत्र में पानी के लिए पहले ही हायतौबा मची है। ऐसे में साढ़े सात लाख रुपये के इनामी डकैत बलखड़िया गिरोह ने रोज 35 मटके पानी की मांग करके उनके सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है।

पानी न पहुंचाने वालों को गोली मारने की धमकी दी है। डकैतों का यह फरमान दर्जनों गांवों में जारी हुआ है, पर पुलिस अनजान है। गांववाले भले ही प्यासे रहें, पर भारी मशक्कत करके बारी-बारी से आसपास के जंगलों में रोज 35 मटके पानी डकैतों को पहुंचा रहे हैं। बारिश न होने से बुंदेलखंड में पानी का घोर संकट है। बांदा और चित्रकूट जिलों के पाठा क्षेत्र में हालात तो और भी बदतर हैं। यहां तालाब, पोखर, झरने, चोहड़, कुएं आदि सब सूख गए हैं। जंगल में जीवन बिताने वाले डकैतों को इन्हीं से पानी मिलता रहा है। जलसंकट से परेशान बलखड़िया गिरोह ने गांवों के हैंडपंपों और कुओं से पानी जुटाने का फरमान जारी किया है।

बलखड़िया के गिरोह में डेढ़ दर्जन से ज्यादा सदस्य हैं। पाठा क्षेत्र में चित्रकूट जिले के आदिवासी बहुल गांव ददरी, मड़ईयन, रुकमा, सोसाइटी कोलान, मारकुंडी, बहिलपुरवा, टिकरिया, सकरउवां, चमरउवां, मानपुर, बंदरी, खमरिहा, सिलखोरी, घुरेटनपुर, अनुसुइया आश्रम और सीमावर्ती मध्य प्रदेश के थरपहाड़, टिकरी, नरही तथा बांदा जिले के दस्यु प्रभावित क्षेत्र महुई, कुलसारी, गोबरी, पियार, कारूबाबा, सत्तूपुर, नीबी, बेरौना, संग्रामपुर, बघेलाबारी आदि में दस्यु गिरोह ने बारी-बारी से रोजाना 35 मटका पानी गिरोह को पहुंचाने की धमकी दी है। सहमे ग्रामीण यह बात मुंह से नहीं निकाल रहे हैं। गुपचुप ढंग से दस्युओं के लिए पानी का इंतजाम कर रहे हैं।

English summary
Balkhadiya Gang, A bount Dakait form Banda, district of Uttar Pradesh imposed water tax on villages.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X