क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्नी ने बनाई सीएम योगी की पेंटिंग, पति ने घर से निकाला

इस मामले में महिला के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में बीते 20 अगस्त को शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बलिया में एक मुस्लिम महिला को सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ और देश के प्रधानमंत्री की पेंटिंग बनाना महंगा पड़ गया। महिला के ससुराल वालों को ये बाद इतनी नागवार लगी कि उन्होंने महिला को घर के बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं पति सहित सभी लोग अब उस महिला को पागल बता रहे हैं। ससुराल वालों ने उस महिला की जमकर पिटाई भी की।

पत्नि ने बनाई सीएम योगी की पेंटिंग, पति ने घर से निकाला

इस मामले में महिला के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में बीते 20 अगस्त को शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। बलिया जिले के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले शमशेर खान ने अपनी बेटी नगमा परवीन की शादी बलिया के परवेज खान से एक साल पहले 26 नवम्बर को किया था। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच की नगमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की पेंटिंग बनाई और अपने शौहर परवेज को दिखाया। पेंटिंग देखते ही परवेज नगमा पर नाराज हुआ और उसकी बनाई हुई पेंटिंग के बारे में परिवार के बाकी सदस्यों को बताया। जिसके बाद परिवार के लोगो ने नगमा को पागल कहते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे घर से बाहर निकाल दिया।

इस घटना के बाद नगमा परवीन को उसके अब्बा शमशेर खान लेकर मायके आ गए। अभी पेंटिंग का विवाद चल ही रह था कि किसी ने नगमा को बताया कि उसके शौहर परवेज खान दूसरा निकाह करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी पर नगमा अपने अब्बा को लेकर ससुराल गयी तो वह लोगो ने उसे अंदर नही घुसने दिया बल्कि उसके साथ दोबारा मारपीट भी की। इस घटना से क्षुब्ध होकर वो दोबारा थाने पहुंची और पति सहित ससुराल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने जांच की बात कही है।

English summary
Balia: wife has made painting of cm yogi, husband has started beating
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X