क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

6 करोड़ देने के बेटे के दावे का बलबीर जाखड़ ने किया खंडन, कही ये बड़ी बात

Google Oneindia News

Recommended Video

Balvir Jakhar के बेटे का दावा, Arvind Kejriwal को Ticket के लिए पापा ने दिए 6 करोड़ | वनइंडिाय हिंदी

नई दिल्ली। वेस्ट दिल्ली से आप की टिकट पर चुनाव लड़ रहे बलबीर जाखड़ को लेकर उनके बेटे में गंभीर आरोप लगाए है। इसके साथ ही बलबीर के बेटे ने आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने की भी गंभीर आरोप लगाया है। बलबीर जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने उनके पिता से टिकट के बदले 6 करोड़ रुपये लिए थे। अब बलबीर जाखड़ ने अपने बेटे की ओर से लगाए गए आरोपों की खंडन किया है। बता दें कि इस सीट पर बलबीर की टक्कर भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के महाबल मिश्रा से है।

Balbir Singh Jakhar condemn his son Udays allegation that his father paid aap Rs 6 crore for a ticket

बेटे की ओर से लगाए गए आरोपों पर बोलते हुए बलबीर जाखड़ ने कहा कि, मैं इस सभी आरोपों का खंडन करता हूं। मैंने अपने बेटे के साथ अपनी उम्मीदवारी के बारे में कभी कोई चर्चा नहीं की है। मैं उनसे बहुत कम ही बात करता हूं। बलबीर जाखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि, वह(उदय जाखड़) जन्म के समय से अपने नाना-नानी के घर पर ही रहा है। मैंने 2009 में अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। वह केवल 6-7 महीने ही मेरे साथ रही। तलाक के बाद उसकी(बेटे) हिरासत मेरी पत्नी को दे दी गई थी।

बलबीर के बेटे उदय ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, 'मेरे पिता ने मुझे बताया था कि वह टिकट के लिए 6 करोड़ रुपये दे रहे हैं जो सीधा केजरीवाल और गोपाल राय को दिया जाना है। मैंने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया था। उदय की मानें तो पिता बलबीर ने उन्हें पढ़ाई के लिए पैसे देने से मना कर दिया था और टिकट के लिए केजरीवाल को पैसे दे दिए। उदय ने आप पार्टी को चैलेंज करते कहा, 'वह सबूत दिखाएं कि मेरे पिता पहले से आप का हिस्सा थे या अन्ना आंदोलन से जुड़े थे। मेरे पिता ने कुल 3 महीने पहले राजनीति जॉइन की थी। पहले वह किसी संगठन या आंदोलन का हिस्सा नहीं रहे।' उदय ने आगे दावा किया कि उनके पास अपनी बात साबित करने के पर्याप्त सबूत हैं।

उदय ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि इस इंटरव्यू के बाद मेरे साथ क्या होगा। मुझे घर में घुसने दिया जाएगा या नहीं। लेकिन भारत का नागरिक होने के साथ-साथ एक बेटा होने के नाते यह मेरा दायित्व है कि कुछ सच सबके सामने आएं। उदय ने यह भी संगीन आरोप लगाया कि, पिता यह पैसा 1984 सिख दंगों में सजा पाए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और यशपाल को बाहर निकालने के लिए भी इस्तेमाल करने को तैयार थे।

<strong>AAP उम्मीदवार के बेटे का बड़ा दावा, 'मेरे पापा ने टिकट के लिए केजरीवाल को दिए 6 करोड़ रुपए'</strong>AAP उम्मीदवार के बेटे का बड़ा दावा, 'मेरे पापा ने टिकट के लिए केजरीवाल को दिए 6 करोड़ रुपए'

Comments
English summary
Balbir Singh Jakhar condemn his son Uday's allegation that his father paid aap Rs 6 crore for a ticket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X