क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ठाकरे परिवार में दौलत की जंग, भाई उद्धव पर जयदेव ने लगाए कई आरोप

Google Oneindia News

मुंबई। शिवसेना के सुप्रीमो रहे बाला साहेब ठाकरे को तेज तर्रार और मुहंफट नेता माना जाता था। आज उनके बेटे उद्धव इस पार्टी को लीड कर रहे हैं और उद्धव के संबंध सिर्फ राज ठाकरे से ही खराब हैं, जो लोग यह समझते हैं वह पूरी तरह से गलत हैं। बाला साहेब ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे ने अपने भाई उद्धव पर कई तरह के आरोप बॉम्‍बे हाईकोर्ट में लगाए।

Uddhav-Thackeray-brother-Jaidev-Thackeray

जयदेव ने हाईकोर्ट में यह खुलासा करते हुए कहा कि पिता बाल ठाकरे ने अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा मुझे देने को कहा था। हाईकोर्ट में ठाकरे के वसीयत विवाद पर न्यायामूर्ति गौतम पटेल के सामने सुनवाई चल रही है।

उद्धव के वकील के सवालों का जवाब देते हुए जयदेव ने कहा कि याचिका दायर करने के बाद कई बार उन्‍होंने उद्धव से फोन पर बातचीत करने की कोशिश की। लेकिन उद्धव ने उन्‍हें कोई जवाब ही नहीं दिया।

जयदेव की मानें तो उद्धव की नजरअंदाजगी के बाद भी उन्‍होंने अपने संबंधों को हमेशा मधुर बनाए रखने की कोशिशें कीं। जयदेव वर्ष 1995 में मातोश्री छोड़कर चले गए थे और इसके बाद से वह कभी वहां नहीं गए।

उन्‍होंने बताया कि पिता बाला साहेब ने उन्‍हें एक बार बताया था कि उद्धव ने उनसे कुछ डॉक्‍यूमेंट्स साइन कराए हैं।

हाईकोर्ट में जयदेव ने साफ किया कि संपत्ति के हिस्से और उद्धव द्वारा कुछ डॉक्‍यूमेंट्स पर लिए गए हस्ताक्षर के बारे में उन्‍होंने कभी किसी से जिक्र नहीं किया।

जयदेव के मुताबिक उनके और उद्धव के बीच किसी तरह का कोई विवाद न हो इसके लिए ठाकरे ने उनके व मेरे बीच हुई बातचीत का उल्लेख किसी से न करने को कहा था। जयदेव की बाला साहेबा ठाकरे से आखिरी मुलाकात वर्ष 2011 में हुई थी।

Comments
English summary
Late Shiv Sena leader Balasaheb Thackeray son Jaidev has made some startling revelations about brother Udhav in Bombay High Court.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X