क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोनू निगम को मारना चाहते थे बाल ठाकरे: नीलेश राणे

Google Oneindia News

मुंबई। पूर्व सांसद नीलेश राणे ने दावा किया है कि दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम की हत्‍या कराना चाहते थे। उन्‍होंने बताया कि बाल ठाकरे ने कई बार सोनू निगम की हत्‍या कराने का प्रयास भी किया। नीलेश राणे के मुताबिक, सोनू निगम को यह बात पता थी।

 Bal Thackeray wanted to kill Sonu Nigam, says former MP Nilesh Rane

महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम और पूर्व शिवसेना नेता नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे ने कहा , 'बाला साहेब ने कई बार सोनू निगम को मारने का प्रयास किया। सोनू निगम और ठाकरे परिवार के बीच क्‍या रिश्‍ते थे? बाला साहेब के करजत वाले फॉर्म पर कितने लोग मारे गए?' इस समय महाराष्‍ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच खुलकर जंग छिड़ी हुई है। नीलेश राण के पिता नारायण राणे इस समय बीजेपी में हैं। वह कभी शिवसेना में हुआ करते थे और बाला साहेब के बेहद करीबी माने जाते थे।

शिवसेना छोड़ने के बाद नारायण राणे कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन अब वह बीजेपी में हैं। नारायण राणे के बेटे नीलेश की ओर से दिवंगत बाल ठाकरे पर लगाए गए आरोपों से बीजेपी-शिवसेना के बीच तल्‍खी और बढ़ सकती है। बीजेपी ने मेनिफेस्टो कमेटी (संकल्प पत्र कमेटी) में नारायण राणे को भी शामिल किया है।

नारायण राणे और शिवसेना के बीच अच्‍छे रिश्‍ते नहीं हैं। ये दोनों एक-दूसरे के कट्टर दुश्‍मन माने जाते हैं। शिवसेना से तल्‍खी के बीच नारायण राणे लंबे समय से बीजेपी के संपर्क में थे और अब वह बीजेपी में हैं तो शिवसेना और ज्‍यादा आगबबूला हो सकती है।

महाराष्‍ट्र की राजनीति अब जिस दिशा में जा रही है, उससे स्‍पष्‍ट है कि बीजेपी करीब-करीब अकेले लड़ने का मन बना चुकी है। ऐसे में वह छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन करके शिवसेना को चुनौती दे सकती है। इस काम में नारायण राणे बीजेपी के लिए काफी मददगार हो सकते हैं।

Comments
English summary
Bal Thackeray wanted to kill Sonu Nigam, says former MP Nilesh Rane
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X