क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवजोत सिंह सिद्धू का आरोप- बादल परिवार ने प्राइवेट हेलिकॉप्‍टर पर उड़ा दिए 121 करोड़

Google Oneindia News

चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पंजाब में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के परिवार पर 121 करोड़ रुपए हेलिकॉप्‍टर पर खर्च करने का आरोप लगाया है। सिद्धू का दावा है कि अकाली-भाजपा सरकार के दौरान 10 वर्षों में बादल परिवार ने सिर्फ हेलिकॉप्‍टर के किराए पर 121 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। यह राशि सिर्फ प्राइवेट हेलिकॉप्‍टर पर खर्च की गई, जबकि सरकारी हेलिकॉप्‍टर पर तीन साल में 7.27 करोड़ रुपये अलग से खर्च किए गए।

 Badals Spent 121 Crore On Private Helicopter Travel: Navjot Singh Sidhu

विधायक संगत सिंह गिलजियां के बेटे दलजीत सिंह की ओर से आरटीआई से मिली जानकारी को आधार बताते हुए सिद्धू ने ये आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 37 करोड़ रुपये की लागत से खरीदा गया सरकारी हेलिकॉप्‍टर भी नियमों के विरुद्ध लिया गया। सिद्धू के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल हेलीकॉप्टर पर सफर के दौरान 500 रुपये भत्ता अलग से लेते रहे।

सिद्धू ने आरोप लगाया कि बादल परिवार के पंजाब के सबसे अमीर राजनीतिक घरानों में एक है, लेकिन संकीर्ण सोच के चलते उन्होंने पंजाब को काफी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि कर्ज के बोझ तले दबे पंजाब की खराब वित्तीय हालत के बावजूद बादल परिवार ने पंजाब के कुदरती स्रोत बचाने की जगह पूरे सूबे को कंगाल बना कर रख दिया, जबकि उनका अपना बिजनेस कई गुना बढ़ गया।

सिद्धू का दावा है कि मार्च 2012 से दिसंबर 2013 तक बादल ने 32 गाडि़यों के तेल पर 8.22 करोड़ और सुखबीर बादल ने 19 गाड़ियों के तेल पर 5.9 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। दोनों की रकम अगर मिला दी जाए कुल खर्च 13.31 करोड़ रुपये बनता है।

जब सिद्धू से सवाल पूछा गया कि हेलिकॉप्‍टर का इस्‍तेमाल करना सीएम का अधिकार है तो इसके जवाब में उन्‍होंने कहा कि सरकारी हेलिकॉप्‍टर होने के बावजूद प्राइवेट हेलिकॉप्‍टर किराए पर क्यों लिया गया? दिल्ली, गुजरात, अहमदाबाद या मुंबई के लिए हवाई सेवाएं हैं। ऐसे में विमान से भी सफर किया जा सकता है।

Comments
English summary
Badals Spent 121 Crore On Private Helicopter Travel: Navjot Singh Sidhu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X