क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सानिया ने दिया बेटे को जन्म, पति शोएब बोले-मेरा बेटा न भारतीय होगा और न पाकिस्तानी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है। मंगलवार को सानिया ने हैदराबाद के निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। खबर आते ही सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया तो वहीं कुछ लोग बच्चे की नागरिकता को लेकर सवाल करने लगे। चूंकि सानिया ने हैदराबाद में बच्चे को जन्म दिया है और सानिया भारतीय है। ऐसे में उनका बेटा भारतीय नागरिकता का हकदार है, लेकिन कुछ दिनों पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सानिया मिर्जा के शौहर शोएब मलिक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनका बेटा न तो भारतीय होगा और न ही पाकिस्तानी। वो अपने बेटे के लिए किसी और देश की नागरिकता देंगे।

सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म

सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म

पाकिस्तानी समाचार पत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने इस बारे में खबर दी, जिसमें अखबार ने शोएब के हवाले से लिखा कि उनका बेटा ना भारतीय होगा न पाकिस्तानी, संभवता उनका बेटा किसी अन्य देश की नागरिकता ग्रहण करे। आपको बता दें कि ये बात थोड़ी पुरानी है। शोएब ने ये बात बच्चे के जन्म से कुछ दिन पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाक मीडिया के सामने कही थी।

न भारतीय होगा न पाकिस्तानी

न भारतीय होगा न पाकिस्तानी

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से 8 साल पहले शादी की थी। शादी के बाद भी सानिया ने अपनी भारतीय नागरिकता बरकरार रखी है। सानिया की प्रेग्रेंसी के बाद बच्चे की नागरिकता को लेकर सवाल सामने आने लगे। चर्चाएं होती रही कि अगर सानिया हैदराबाद में बच्चे को जन्म देती है तो उसे भारतीय नागरिकता मिलेगी। हालांकि आपको बता दें कि शादी के बाद सानिया और उनके पति अपना अधिकांश समय दुबई स्थित अपने घर में मनाते है।

सरनेम मिर्जा मलिक दोनों साथ में

सरनेम मिर्जा मलिक दोनों साथ में

आपको बता दें कि बच्चे के जन्म से पहले ही ट्विटर पर सानिया मिर्जा ने ऐलान किया था कि उन्होंने और उनके पति शोएब ने तय कर रखा है कि बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक दोनों साथ में होगा।

Comments
English summary
Baby Boy For Sania Mirza, Husband Shoaib Malik said that My child will not have Pakistani or Indian nationality
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X