क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईद के मौके पर शाहनवाज के घर पहुंचे दो 'बुलेट राजा', आखिर ये हैं कौन?

शाहनवाज के घर पर मौजूद नेताओं और पत्रकारों की टीम को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि बुलेट पर हेलमेट लगाए ये लोग आ सकते हैं।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोमवार को ईद के त्योहार के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिग्गज नेता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली स्थित अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में भाजपा के कई बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री अपनी कारों का काफिला लेकर उनके घर पहुंचे थे। दावत का दौर चल ही रहा था कि इसी दौरान शाहनवाज हुसैन के घर के गेट पर बुलेट की आवाज सुनाई दी। बुलटे पर बैठे दो लोगों को देखकर दावत में मौजूद नेताओं समेत पत्रकार भी चौंक गए। इस पूरे मामले का वीडियो नमामि भारत नामक यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।

eid

दरअसल इस बुलेट पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ईद की दावत खाने शाहनवाज हुसैन के घर पहुंचे थे। शाहनवाज के निमंत्रण पर उनके घर आने के लिए बाबुल सुप्रियो और मनोज तिवारी ने दिल्ली के जाम से बचने को बुलेट का सहारा लिया। शाहनवाज के घर पर मौजूद नेताओं और पत्रकारों की टीम को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि बुलेट पर हेलमेट लगाए भाजपा के ही दो बड़े नेता बैठे हैं। इसके बाद मनोज तिवारी और बाबुल सुप्रियो अंदर जाकर ईद की दावत में शामिल हुए।

नकवी के घर पहुंचे केजरीवाल

शाहनवाज हुसैन के घर ईद की दावत में बाबुल सुप्रियो और मनोज तिवारी के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा समेत कई नेता पहुंचे थे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी अपने घर पर ईद की पार्टी का आयोजन किया, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी गिले-शिकवे भुलाकर पहुंचे थे। अरविंद केजरीवाल के अतिरिक्त नकवी के घर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद भी पार्टी में शामिल हुए।

देखिए, बुलेट पर बैठकर कैसे पहुंचे बाबुल सुप्रियो और मनोज तिवारी :-

ये भी पढ़ें- VIDEO: ईद पर PM मोदी के मंत्री विवादित बयान, इफ्तार पार्टी को बताया नौटंकीये भी पढ़ें- VIDEO: ईद पर PM मोदी के मंत्री विवादित बयान, इफ्तार पार्टी को बताया नौटंकी

Comments
English summary
Babul Supriyo and Manoj Tiwari reaches Shahnawaz Hussain home by bullet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X