क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

"लोकल के लिए वोकल" के नारे का सबसे पहले फायदा उठाएंगे बाबा रामदेव, लॉन्च करेंगे OrderMe

Google Oneindia News

नई दिल्ली- आत्मनिर्भर भारत अभियान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले योग गुरु बाबा रामदेव मैदान में कूद पड़े हैं। उन्होंने इसके लिए OrderMe (ऑर्डरमी) नाम से एक ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च करने का फैसला किया है। ये पोर्टल कुछ उसी तर्ज पर काम करेगा, जैसे कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट करते हैं, लेकिन OrderMe पर सिर्फ स्वदेशी और भारत में बने सामान ही बेचे जाएंगे। यही नहीं पतंजलि आयुर्वेद इन सामानों की फ्री होम डिलीवरी करने को भी तैयार है।

पतंजलि आयुर्वेद लॉन्च करेगा OrderMe

पतंजलि आयुर्वेद लॉन्च करेगा OrderMe

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट से देश को उबारने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान की बात क्या की और स्वदेशी प्रोडक्ड बनाने पर जोर क्या दिया बाबा रामदेव ने मंजे हुए कारोबारी की तरह इसका फायदा उठाने का फैसला कर लिया है। उनके पतंजलि आयुर्वेद ने ऐसे ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस लॉन्च करना तय कर लिया है, जो सिर्फ भारत में बने उत्पादों और स्वदेशी सामानों को ही बेचेगा। पतंजलि आयुर्वेद की ई-कॉमर्स साइट OrderMe पतंजलि के आयुर्वेदिक उत्पादों को तो घर-घर तक पहुंचाएगा ही, इसके साथ ही वह इसे आस-पड़ोस के स्टोर्स से भी जोड़ेगा जो अभी भी भारत में बने प्रोडक्ट ही बेचते हैं। पंतजलि के मुताबिक वह सामानों की फ्री होम डिलीवरी करेगा और वो भी ऑर्डर मिलने के कुछ ही घंटों के अंदर।

पतंजलि के डॉक्टरों की मुफ्त सलाह 24 घंटे उपलब्ध

पतंजलि के डॉक्टरों की मुफ्त सलाह 24 घंटे उपलब्ध

यही नहीं, OrderMe 24X7 लोगों को मुफ्त में पतंजलि के 1,500 डॉक्टरों के जरिए जरूरी मेडिकल सलाह भी मुहैया कराएगा। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे पतंजलि के लोगों के अनुसार यह साइट 15 दिनों के अंदर लॉन्च कर दी जाएगी। पतंजलि आयुर्वेद के एमडी और सीईओ आचार्य बालकृष्णा ने भी पीएम मोदी के आह्वान के मुताबिक वोकल फॉर लोकल के मद्देजर स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए इसकी सप्लाई करने की योजना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है, 'OrderMe सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की सप्लाई करेगा और उसे ही बढ़ावा देगा। यह पतंजलि के लंबे वक्त से जारी स्वदेशी अभियान से जुड़ा है, जिसके जरिए उन सभी स्थानीय रिटेलरों और छोटे दुकानदारों को जोड़कर जो स्वदेशी उत्पाद बेचते हैं, उन्हें इस प्लेटफॉर्म का फायदा दिया जाएगा। वे प्लेटफॉर्म को ज्वाइन कर सकते हैं और मुफ्त में डिलीवरी की योजना है।'

पतंजलि की आईटी कंपनी ने बनाया नया ऐप

पतंजलि की आईटी कंपनी ने बनाया नया ऐप

बालकृष्णा ने कहा है कि घरेलू सामान के कारोबार में जुड़े सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (MSMEs) को इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़ने और लाभ कमाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। खास बात ये है कि इसके लिए पतंजलि की नई दिल्ली स्थित खुद की आईटी कंपनी Bharuwa Solutions ने ही एक नया ऐप तैयार किया है। यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। उनका ये भी दावा है कि कंपनी का अपना सॉफ्टवेयर ही उत्पादों के देशव्यापी वितरण, बिक्री और सप्लाई को मैनेज करेगा।

पतंजलि के 800 से ज्यादा प्रोडक्ट बिकेंगे

पतंजलि के 800 से ज्यादा प्रोडक्ट बिकेंगे

पतंजलि में इसको लेकर जारी गतिविधियों को जानने वाले एक अधिकारी के मुताबिक नया प्लेटफॉर्म मौजूदा प्लेटफॉर्म के साथ-साथ काम करेगा, जिसपर पतंजलि के 800 से ज्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे, जो पतंजलि के नजदीकी दुकानों से लेकर ग्राहकों तक पहुंचाएगा। ग्राहक चाहें तो नजदीकी पतंजलि स्टोर में जाकर भी कैटलॉग देख सकेंगे। उसने बताया है कि यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जाएगा और रेस्पॉन्स देखने के बाद उसमें और उत्पाद जोड़े जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- क्या है 'वन नेशन वन राशन कार्ड' स्कीम, PM मोदी की इस योजना से 67 करोड़ लोगों को सीधा लाभइसे भी पढ़ें- क्या है 'वन नेशन वन राशन कार्ड' स्कीम, PM मोदी की इस योजना से 67 करोड़ लोगों को सीधा लाभ

Comments
English summary
Baba Ramdev will first take advantage of the slogan "Vocal for Local", will launch OrderMe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X