क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाबा रामदेव बोले- डर की वजह से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पीएम के खिलाफ मैदान में नहीं उतारा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा है कि कांग्रेस ने पार्टी के महासचिव के शुरुआती राजनीतिक करियर को समाप्त होने के डर से प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में नहीं उतारा है। इस दौरान बाबा राम देव ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की और कहा कि चौकीदार चोर नहीं बल्कि प्योर है। बाबा रामदेव ने बीजेपी के घोषणापत्र का भी समर्थन किया है।

Baba Ramdev says Congress did not field Priyanka Gandhi against PM Modi out of fear

बाबा रामदेव ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटना चाहिए जो कि जम्मू-कश्मीर राज को स्वायत्त का दर्जा देता है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र गुरुवार को अपने संसदीय सीट वाराणसी पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने मेगा रोड शो किया और गंगा आरती में भी शामिल हुए हैं। इसके बाद पीएम ने जनसभा को भी संबोधित किया और कई मुद्दे पर अपनी बात रखी। पीएम ने कहा कि जब मैं पांच साल पहले बनारस आया था तो सोचा था क्या पता यहां के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा या नहीं, लेकिन आज मैं यह कह सकता हूं कि 'बाबा' के आशीर्वाद से हमने शहर को नई ऊचाइयों तक पहुंचाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें- सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब, SGPGI में भर्ती

इस दौरान पीएम मोदी ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर के लिए बने सड़क का जिक्र किया और कहा कि किसी ने सोचा था कि ऐसी सड़क होगी जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। इसके बाद सुबह शुक्रवार को उन्होंने नामांकन दाखिल किया है। पीएम के नामांकन के दौरान बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ एनडीए के घटक दल के नेता भी मौजूद थे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अकाली दल के नेता और अपना दल से अनुप्रिया पटेल भी बनारस पहुंची हुईं थी। बता दें कि साल 2014 में हुए चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी में नरेंद्र मोदी को उम्मीदवार बनाया था। चुनाव मोदी ने तीन लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की। वाराणसी में सातवें चरण में वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Comments
English summary
Baba Ramdev says Congress did not field Priyanka Gandhi against PM Modi out of fear
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X