क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रामदेव का मोदी सरकार को ऑफर, हमें मौका दें, पेट्रोल-डीजल 35-40 रुपए में बेचेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पेट्रोल की कीमत 90 रुपए को छू रही है, डीजल भी हर दिन महंगा होता जा रहा है। ऐसे में बाबा रामदेव का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। बाबा रामदेव ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार से नाराजगी जताते हुए खुला ऑफर दिया कि अगर उन्‍हें मौका मिले तो वह देश में पेट्रोल-डीजल 35 से 40 रुपए लीटर की दर से बेच सकते हैं। बाबा रामदेव ने कहा, 'अगर सरकार पेट्रोल-पंप लगवाने की इजाजत दे दे और थोड़ा टैक्स में छूट दे तो मैं 35-40 रुपये प्रति लीटर तेल उपलब्ध करवा दूंगा। मेरा सुझाव है कि पीएम मोदी पेट्रोलियम को जीएसटी में ले आएं, कुछ समय के लिए पांच फीसदी से 12 फीसदी वाले स्लैब में रखें, तब जाकर राहत मिलेगी।'

बीजेपी के लिए प्रचार न करने की बात कह डाली

बीजेपी के लिए प्रचार न करने की बात कह डाली

बाबा रामदेव ने यहां तक कहा कि 2019 से पहले अगर मोदी सरकार तेल के दाम नहीं घटाएगी तो महंगाई की आग मोदी सरकार को बहुत भारी पड़ेगी। बाबा रामदेव पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से इतने नाराज दिखे कि उन्‍होंने 2019 में बीजेपी के लिए प्रचार तक न करने की बात कह डाली।

रामदेव ने कहा- पैसा मेरे पीछे भागता है

रामदेव ने कहा- पैसा मेरे पीछे भागता है

एनडीटीवी युवा कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा, 'मैं पैसे के पीछे नहीं भागता, पैसा मेरे पीछे भागता है।' रामदेव ने आगे कहा, 'अंबानी ने दस करोड़ का घर बनाया, मैंने झोपड़ी भी नहीं बनाई।' उन्‍होंने कहा कि भारत सुपर पावर बने। रुपये की कीमत बढ़े, सिर्फ बातें करने से रुपये की कीमत नहीं बढ़ने वाली। हर क्षेत्र में काम करके प्रोडक्टिविटी बढ़ानी होगी।

मैं किसी एक दल का नहीं बल्कि सर्वदलीय हूं

मैं किसी एक दल का नहीं बल्कि सर्वदलीय हूं

रामदेव ने कहा कि 2019 में मोदी सरकार का प्रचार नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि सरकार 2019 से पहले तेल के दाम घटा ले, वरना भाजपा मुश्किल में आ सकती है। उन्होंने कहा, 'मैं पहले सक्रिय था, लेकिन अब सक्रिय नहीं हूं। मैं किसी एक दल का नहीं बल्कि सर्वदलीय हूं।' उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने तेल की कीमतों और महंगाई पर लगाम नहीं लगाई तो ये उन्हें ले डूबेगी। रामदेव ने कहा, 'मैं सर्वदलीय भी हूं और निर्दलीय भी। प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करना लोगों को मौलिक अधिकार है। मैं या आप कहे या ना कहें पर मोदी सरकार को ये महंगाई कम करनी होगी।'

English summary
Baba Ramdev offers to sell petrol, diesel at Rs 35 to 40.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X