क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जया प्रदा को 'अनारकली' कहने वाले अब्दुल्ला आजम खान के पास से निकले थे दो पैन कार्ड, उम्र भी बताई थी गलत

Google Oneindia News

रामपुर। इस वक्त पूरे देश में चुनावी पारा चरम सीमा पर है लेकिन नेताओं के बात करने का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, अभी तक केवल सपा के कद्दावर नेता आजम खान ही रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा पर अश्लील कमेंट करने की वजह से सुर्खियों में थे लेकिन अब उनके बेटे अब्दुल्ला खान ने भी जया प्रदा पर अश्लील कमेंट करके विवादित बयान देने वालों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है और यही वजह है कि इस वक्त सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर केवल अब्दुल्ला खान के ही चर्चे हैं।

चलिए जानते हैं अब्दुल्ला खान हैं कौन और उन्होंने जया प्रदा के बारे में क्या टिप्पणी की है...

आजम खान के बेटे ने जया प्रदा को कहा 'अनारकली'

आजम खान के बेटे ने जया प्रदा को कहा 'अनारकली'

दरअसल अब्दुल्ला आजम खान, सपा के कद्दावर नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के छोटे बेटे हैं, जिन्होंने रामपुर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रैली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी जया प्रदा का बिना नाम लिए इशारों-इशारों में कहा कि हमें अली और बजरंगबली की जरूरत है न कि 'अनारकली' की, गौरतलब है कि इससे पहले आजम खान भी जया प्रदा के बॉलीवुड से जुड़े होने की वजह से उन पर कई बार निशाना साधते आए हैं और उन्हें नाचने-गाने वाली भी बोल चुके हैं।

स्वार सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं अब्दुल्ला

स्वार सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं अब्दुल्ला

वैसे गलगोटिया इंजीनिरिंग कॉलेज से एमटेक अब्दुल्ला आजम वर्तमान में रामपुर की स्वार सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। अपने पिता के बेहद करीब कहे जाने वाले अब्दुल्ला जौहर यूनिवर्सिटी के सीईओ भी हैं, वो महज 24 साल की उम्र में सीइओ बन गए थे।

'छोटे आजम' के नाम से लोकप्रिय हैं अब्दुल्ला

'छोटे आजम' के नाम से लोकप्रिय हैं अब्दुल्ला

रामपुर में 'छोटे आजम' के नाम से लोकप्रिय अब्दुल्ला को लग्जरी लाइफ पसंद है, क्रिकेट और टेनिस में अब्दुल्ला आज़म की खासी दिलचस्पी रही है और ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पर्सन हैं, ट्विटर और फेसबुक पर इनके काफी फालोअर्स हैं।

यह पढ़ें: कांग्रेस ने 80 वर्ष की शीला दीक्षित को दिया टिकट, जिनका यूपी से भी है अहम रिश्ता यह पढ़ें: कांग्रेस ने 80 वर्ष की शीला दीक्षित को दिया टिकट, जिनका यूपी से भी है अहम रिश्ता

परिवार में सबसे छोटे हैं अब्दुल्ला

परिवार में सबसे छोटे हैं अब्दुल्ला

आजम खां के परिवार में सिर्फ दो बेटे हैं, बड़े बेटे का नाम अदीब आजम खां है, अब्दुल्ला का नंबर दूसरा है लेकिन यह अपने पिता के ज्यादा करीब कहे जाते हैं, अब्दुल्ला आजम सियासत में पिछले कई वर्षों से अपने पिता का साथ दे रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में जब चुनाव आयोग ने आजम खान पर चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी थी, उस वक्‍त अब्‍दुल्‍ला ने ही मोर्चा संभाला था।

अब्दुल्ला आजम के पास निकले थे दो पैन कार्ड, उम्र भी गलत बताई

अब्दुल्ला आजम के पास निकले थे दो पैन कार्ड, उम्र भी गलत बताई

लेकिन अब्दुल्ला आजम पिछले दिनों अपनी उम्र, आमदनी और पैन कार्ड की वजह से विवादों में थे, दरअसल अब्दुल्ला ने यूपी में चुनाव लड़ते समय अपनी उम्र 27 साल बताई थी, उनके पास दो पैन कार्ड थे, जिसमें एक पैन कार्ड DWAPK7513R में उनके जन्म की तारीख 31 सितंबर 1990 थी जबकि दूसरे पैन कार्ड नंबर DFOPK6164K में उनका डेट ऑफ बर्थ 1 जनवरी 1993 था, इस हिसाब से तो चुनाव लड़ते वक्त उनकी उम्र बस 24 साल थी, इतना ही नहीं अब्दुल्ला ने अपने बैंक खातों का भी सही-सही ब्यौरा नहीं दिया था।

यह पढ़ें: श्रीलंका बम धमाकों में बाल-बाल बची ये भारतीय अभिनेत्री, Twitter पर बयां किया सच यह पढ़ें: श्रीलंका बम धमाकों में बाल-बाल बची ये भारतीय अभिनेत्री, Twitter पर बयां किया सच

हाईकोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक

हाईकोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक

जिसके बाद बीजेपी नेता आकाश सक्सेना द्वारा रामपुर जिले के गंज पुलिस थाने में 3 जनवरी, 2019 को उनके और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान, उनकी पत्नी और राज्य सभा सदस्य तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

अब्दुल्ला के बयान पर जया प्रदा ने कहा-जैसा बाप वैसे बेटा

अब्दुल्ला के बयान पर जया प्रदा ने कहा-जैसा बाप वैसे बेटा

जया प्रदा ने अब्दुल्ला के बयान पर कहा है कि मैं तय नहीं कर सकती कि इस पर हंसा जाए या फिर रोया जाए, बेटा बिल्कुल ही बाप की तरह है। अब्दुल्ला से ऐसी उम्मीद नहीं थी, जया ने कहा कि तुम्हारे पिता कहते हैं, मैं आम्रपाली हूं और तुम कहते हो कि मैं अनारकली हूं, क्या यही तुम्हारी शिक्षा है, शर्म आनी चाहिए तुम्हें।

यह पढ़ें: लोकसभा चुनाव का विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
SP Leader Azam Khan's son Abdullah has made another such remark and called her Anarkali. Read Some Interesting facts about Abdullah Azam Khan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X