क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैराना विधायक के बयान पर आजम खान बोले- हमें बापू ने रोका, अब कह रहे पाकिस्तान जाओ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूपी के कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के वायरल वीडियो पर एसपी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान भी कूद गए हैं। आजम खान ने कहा है कि हमको (मुस्लिम समुदाय) बापू और तमाम लोगों ने रोका था। आज हमसे कहा जा रहा है कि हमारा स्थान या तो कब्रिस्तान है, या पाकिस्तान है। आपको बता दें कि कैराना से विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर आजम खान ने कहा है कि यह दुखद है कि ऐसी स्थिति पैदा हुई। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इसकी शुरुआत किसने की थी? हम (भारत में) वापस आ गए, हमारे पूर्वज वापस आ गए।

कैराना सपा विधायक का वीडियो हुआ वारयल

कैराना सपा विधायक का वीडियो हुआ वारयल

इस वीडियो में नाहिद हसन अपने विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों से बीजेपी के दुकानदारों से समान न लेने की अपील करतते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा नाहिद हसन यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हम सामान खरीदते हैं तो इन भाजपाइयों की दुकान चलती है और घर चलता है। इसलिए सभी भाइयों से मेरी अपील है कि बीजेपी समर्थित दुकानों से सामान लेना बंद करें। सपा के कैराना विधायक नाहिद हसन ने कहा है कि यदि बाजार में भीड़ है तो एक बाईपास एक विकल्प है।

1947 के बंटवारे में पाकिस्तान न जाने की सजा मॉब लिंचिंग के रूप में मिल रही

1947 के बंटवारे में पाकिस्तान न जाने की सजा मॉब लिंचिंग के रूप में मिल रही

अब विवाद में आजम खान भी कूद पड़े हैं और उन्होंने महात्मा गांधी से लेकर पाकिस्तान और यहां तक की कब्रिस्तान की बात कर डाली। आजम खान ने शनिवार को कहा था कि मुसलमानों को 1947 के बंटवारे में पाकिस्तान न जाने की सजा मॉब लिंचिंग के रूप में मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुसलमान 1947 के बाद भी सजा काट रहे हैं। अगर उसी समय मुसलमान पाकिस्तान चले जाते तो उन्हें यह सजा नहीं मिली। अब रुक गए हैं तो मॉब लिंचिंग की सजा भुगतनी ही पड़ेगी।

पीएम मोदी की बड़ी योजना, छोटे शहरों में चलेगी 'मेट्रोलाइट' ट्रेन, जानिए क्‍या है इसकी खासियत पीएम मोदी की बड़ी योजना, छोटे शहरों में चलेगी 'मेट्रोलाइट' ट्रेन, जानिए क्‍या है इसकी खासियत

बाईपास है तो सालों से बने पड़े लोगों के घर क्यों गिराए जा रहे हैं?

अगर बाईपास है तो सालों से बने पड़े लोगों के घर क्यों गिराए जा रहे हैं? जबकि उनको अतीत में सभी दलों के नेताओं द्वारा बसाया गया था। हसन ने कहा कि उनके (गरीबों) के घरों को ध्वस्त कर दिया गया और घर की दिवारों के भीतर उनको अपना स्टॉल लगाने के लिए मजबूर भी किया जा रहा है। अगर वे खुले में अपनी दुकान नहीं लगाएंगे तो उनसे सामान कौन खरीदेगा? मैंने भाजपा के दुकानदारों से कहा था कि क्योंकि बीजेपी अभी सत्ता में हैं और उनके कुछ नेता इस तरह की चीजों में शामिल हैं।

Comments
English summary
Azam Khan on Kairana SP MLA Nahid Hasan controversial statement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X