क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या यूपी में कांग्रेस ने किया सपा-बसपा का नुकसान, आजम खान ने दिया ये जवाब

Google Oneindia News

रामपुर। समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी आजम खान इस लोकसभा चुनाव के कारण काफी विवादों में रहे। पहले जया प्रदा को लेकर की गई टिप्पणी के चलते उनकी काफी आलोचना हुई फिर इसके बाद एक जनसभा विवादित भाषण देने के कारण चुनाव में उन पर तीन तक चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया। अंतिम चरण के मतदान से पहले अजाम खान एक एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में सपा-बसपा गठबंधन को लेकर एक अहम बात कही है।

कांग्रेस कि सोच सिर्फ 'हम' की है

कांग्रेस कि सोच सिर्फ 'हम' की है

आजम खान से जब सवाल पूछा गया कि, क्या कांग्रेस यूपी में सपा-बसा गठबंधन को नुकसान पहुंचाएगी? इस पर आजम खान ने कहा कि, हां जाहिर तौर पर कांग्रेस गठबंधन को नुकसान पहुंचागी, क्योंकि अगर कांग्रेस चार वोट भी काटती है तो उसका नुकसान सीधे तौर पर गठबंधन को होगा। इस नुकसान कि शुरुआत कांग्रेस ने एमपी और राजस्थान से ही कर दी थी। कांग्रेस कि सोच सिर्फ 'हम' की है।

 'दो दिन तक मेरी मरी मां को गालियां दी गईं '

'दो दिन तक मेरी मरी मां को गालियां दी गईं '

आजम खान से जब जया प्रदा को लेकर दिए गए उनके बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मेरा ये स्तर भी नहीं हो गया। मेरी जिंदगी का एक लंबा सियासी और शराफत का सफर है। मैं बच्चियों के लिए चार स्कूल चलाता हूं। एक यूनिवर्सिटी चलाता हूं। आजम खान ने कहा कि, चुनावों के दौरान दो दिन तक मेरी मरी मां को गालियां दी गईं और मेरे बाप को गालियां दी गईं। मेरी बारे एक से बढ़कर एक गंदी बात बोली गई।

<strong>दिल्ली: बीच सड़क युवक को गोलियों से भूना, गैंगवार का Live Video</strong>दिल्ली: बीच सड़क युवक को गोलियों से भूना, गैंगवार का Live Video

'बीजेपी के पास तो कोई है ही नहीं, सिवाय चाय और पकौड़े के'

'बीजेपी के पास तो कोई है ही नहीं, सिवाय चाय और पकौड़े के'

आजम खान से पूछा गया कि, अगर विपक्ष सरकार बनाने में कामयाब रहा तो पीएम कौन होगा? तो इस पर खान ने कहा कि, देखिए इसके लिए आपको इतनी जल्दी क्यों है? हमारे पास कई पीएम कैंडिडेट हैं उनमें से किसी एक को चुनेंगे। बीजेपी के पास तो कोई है ही नहीं, सिवाय चाय और पकौड़े के। जब उनसे पूछा गया कि, आज़म खान जब बोलते हैं तो विवाद क्यों हो जाता है? तो उन्होंने कहा कि, सच बोलता हूं इसलिए विवाद होता है, सच बोलकर क्या कोई गलती करता हूं?

<strong>पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल ना लेने पर कन्हैया ने साधा पीएम पर निशाना</strong>पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल ना लेने पर कन्हैया ने साधा पीएम पर निशाना

Comments
English summary
samajwadi party leader azam khan acceptes congress cuts muslim votes effected mahagathbandhan in up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X