क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अयोध्या फैसले पर असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भड़के साक्षी महाराज, बोले- गद्दारी की बातें ना करें

Google Oneindia News

Recommended Video

Asaduddin Owaisi पर भड़के Sakshi Maharaj, कहा- गद्दारी की बातें ना करें। वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद एआईएमआईएम के मुखिया और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ने आपत्ति जताते हुए कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़ा किया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ओवैसी के रुख पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उनपर निशाना साधा है। साक्षी महाराज ने ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा कि वह गद्दारी की बात ना करें। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने जो भविष्यवाणी की थी वह गलत साबित हुई।

गद्दारी की बातें कर रहे ओवैसी

गद्दारी की बातें कर रहे ओवैसी

साक्षी महाराज ने यह बयान हरिद्वार से दस दिन के प्रवास से वापस लौटते समय मेरठ में दिया। उन्होंने कहा कि जब जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाया गया तो उस वक्त भी ओवैसी ने उल्टी चाल चली थी। भाजपा सांसद ने कहा कि ओवैसी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसे स्वीकार किया जाएगा तो अब वह गद्दारी की बातें क्यों कर रहे हैं। यही नहीं साक्षी महाराज ने कहा कि ऐसे आदमी के बारे में चर्चा करके उसे मशहूर करने की कतई जरूरत नहीं है।

लोग मेरा मजाक उड़ाते थे

लोग मेरा मजाक उड़ाते थे

भाजपा सांसद ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि मंदिर कब बनाएंगे, मैंने कहा था कि अगर 2019 में मंदिर नहीं बना तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। लेकिन उस वक्त मेरी बातों का मजाक उड़ाया उड़ाया जाता था, लेकिन मेरी भविष्यवाणी सही साबित हुई। यही नहीं आर्टिकल 370 को जम्मू कश्मीर से हटाए जाने को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि इस फैसले के बाद भी कयास लगाए जा रहे थे कि देश में क्या होगा, लेकिन देश में एक पत्ता भी नहीं हिला। लेकिन आज भी लोग अलगाव की बातें कर रहे हैं वह ठीक नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को अयोध्या मसल पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन को राम मंदिर के लिए देने का फैसला सुनाया था। साथ ही कोर्ट ने मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या के किसी प्रमुख स्थल पर पांच एकड़ जमीन देने का भी आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अगले तीन महीने के भीतर मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट बनाया जाए, साथ ही मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ की जमीन दी जाए। दोनों ही काम एक साथ किया जाए।

इसे भी पढ़ें- NCP को दिए समय से पहले महाराष्ट्र में क्यों लगा राष्ट्रपति शासन, अमित शाह ने बताई बड़ी वजहइसे भी पढ़ें- NCP को दिए समय से पहले महाराष्ट्र में क्यों लगा राष्ट्रपति शासन, अमित शाह ने बताई बड़ी वजह

Comments
English summary
Ayodhya Verdict: Sakshi Maharaj warns Asaduddin Owaisi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X