क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ayodhya Verdict से पहले CJI गोगोई को Z प्लस सुरक्षा, बाकी 4 जजों की भी बढ़ी सिक्योरिटी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के सबसे पुराने केस अयोध्या के रामजन्मभूमि विवाद मामले में आज भारत की सर्वोच्च अदालत फैसला सुनाने जा रही है, सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने इस केस की सुनवाई की है, जिसका फैसला आज सुबह 10.30 बजे सुनाया जाएगा, इस फैसले के मद्दनेजर अयोध्या समेत पूरे यूपी में धारा 144 लागू की गई है, साथ ही स्कूल-कॉलेज भी बंद रखे गए हैं तो वहीं सुप्रीम कोर्ट के जजों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, इस बहुचर्चित मामले का फैसला सुनाने वाली बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई समेत पांच जज शामिल हैं।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को जेड प्लस सुरक्षा दी गई

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को जेड प्लस सुरक्षा दी गई

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है, वहीं बाकी जजों की और उनके आवास समेत सुप्रीम कोर्ट परिसर और आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ जाने वाली सभी सड़कों की निगरानी बढ़ा दी गई है, तिलक मार्ग, भगवानदास रोड, मथुरा रोड, महादेव रोड और इंडिया गेट सर्कल की सुरक्षा न्यू दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पुलिस देखेगी।

यह पढ़ें: अयोध्या पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा ऐतिहासिक फैसला, पढ़िए 10 बड़ी बातेंयह पढ़ें: अयोध्या पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा ऐतिहासिक फैसला, पढ़िए 10 बड़ी बातें

अयोध्या मामले में 5 जजों की बेंच सुनाएगी फैसला

अयोध्या मामले में 5 जजों की बेंच सुनाएगी फैसला

गौरतलब है कि देश के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई अयोध्या मामले में 5 जजों की बेंच का इस पीठ की अगुवाई कर रहे हैं। 18 नवंबर, 1954 को जन्मे जस्टिस रंजन गोगोई ने 1978 में बार काउंसिल ज्वाइन की थी। इसके बाद 2010 में उन्हें पंजाब, हरियाणा का जज बनाया गया। इसके एक साल बाद दी वो पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बन गए। साल 2012 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया। रंजन गोगोई ने 3 अक्टूबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट के 46वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली। 17 नवंबर को वो रिटायर्ड हो रहे हैं। सेवानिवृत्ति से पहले वो ऐतिहासिक अयोध्या मामले पर फैसला देंगे। अयोध्या केस के फैसले के अलावा उन्होंने NRC और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने जैसी याचिकाओं पर भी सुनवाई की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ये अपील

अयोध्या विवाद पर फैसला आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसले से पहले शांति की अपील की है, गृह मंत्रालय ने विशेषकर अयोध्‍या में तैनाती के लिए लगभग 4,000 अर्धसैनिक बल के जवानों को भेजा है।

हाई अलर्ट पर देश, यूपी में धारा 144 लागू

गौरतलब है कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में पांच जजों की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की और अब यही पीठ फैसला सुनाएगी, इस पीठ में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस एसए बोबड़े, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नज़ीर शामिल हैं. इन पांचों जजों ने अयोध्या विवाद की सुनवाई की है, जिसके बाद आज इस मामले में फैसला आ रहा है।

यह पढ़ें: Ayodhya Verdict से पहले देश भर में हाई अलर्ट, इन-इन शहरों में धारा 144 लागूयह पढ़ें: Ayodhya Verdict से पहले देश भर में हाई अलर्ट, इन-इन शहरों में धारा 144 लागू

Comments
English summary
Ahead of the verdict in the politically sensitive Ramjanmabhoomi-Babri Masjid land dispute case on Saturday, Chief Justice of India (CJI) Ranjan Gogoi's security has been upgraded to Z-plus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X