क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

FACT CHECK: फिल्म तानाजी के पहले दिन की कमाई दान करने का दावा झूठा निकला!

Google Oneindia News

बेंगलुरू। 9 नवंबर, 2019 वह दिन था जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित 5 सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने करीब 134 वर्ष पुराने राम मंदिर केस की सुनवाई महज 40 दिन में पूरा करते हुए राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया था। 6 अगस्त, 2019 को शुरू हुए राम मंदिर केस का ट्रायल गत 16 अक्टूबर को पूरा हुआ और उसके करीब 24 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान को विवादित देने का फैसला किया और सरकार को तीन महीने के भीतर एक ट्रस्ट बनाकर भव्य राम मंदिर निर्माण करवाने का आदेश दिया।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भारत सरकार ने ट्रस्ट गठन के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं और मंदिर निर्माण खर्च के लिए के लिए क्राउड फंडिंग के पैसा जुटाने की बात कही जा रहा है। पिछले 26 वर्षो से अयोध्या स्थित कारसेवकपुरम् में मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों की घिसाई का काम करवा रही विश्व हिंदू परिषद ने क्राउड फंडिंग और दान के जरिए भव्य राम मंदिर निर्माण की बात कही थी।

हाल ही में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिए एक बयान में कहा था कि भारत सरकार अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए पैसा नहीं देगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने विश्व हिंदू परिषद की बात दोहराते हुए कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए पैसा क्राउड फंडिंग यानी लोगों के चंदे से जुटाया जाएगा।

बड़ा सवाल यह है कि अयोध्या में जैसे भव्य राम मंदिर निर्माण की योजना तैयार की गई है क्या उसके लिए जरूरी धनराशि चंदे से जुटाया जा सकेगा। तभी से राम मंदिर निर्माण के लिए तमाम तरह की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर जन्म लेना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स मसलन, फेसबुक और ट्वीटर पर पिछले कुछ दिनों से ऐसे ही खबरों ने सुर्खियां बढ़ा रखी हैं। सोशल मीडिया पर फैलाई गई खबरों में दावा किया गया है कि फिल्म एक्टर अक्षय कुमार ने 10 करोड़ रुपए अयोध्या में प्रस्तावित भव्य राम मंदिर के लिए दान करने का ऐलान किया है।

यही नहीं, सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के नाम के एक चेक पर साइन की गई फोटो खूब शेयर की जा रहा है, जिसमें 10 करोड़ रुपए की धनराशि लिखी हुई है। हालांकि जब इसकी पड़ताल की गई तो दावे का सच साबित करने वाले सबूत हाथ नहीं लगे हैं।

अक्षय कुमार द्वारा राम मंदिर के लिए दान करने का दावा करने वाली एक और तस्वीर फेसबुक पर वायरल हो रही है, जिसमें अक्षय कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ खड़े हैं। अभिनेता अक्षय कुमार को सलाम करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए दान किए हैं।

इसी पोस्ट को भाषा में बिना कोई बदलाव किए खूब शेयर किए जा रहे हैं। यूज़र के दावे पर अब तक 13 हज़ार से अधिक यूजर्स रिएक्ट कर चुके हैं और डेढ़ हज़ार से ज़्यादा बार पोस्ट को शेयर किया जा चुका है जबकि सच्चाई यह है कि वायरल हो रही तस्वीर वर्ष 2017 की है जब अक्षय कुमार केशरी फिल्म के दौरान पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी, लेकिन यूजर ने भ्रम फैलाने की कोशिश करते हुए इसे किसी और मामले से जोड़ दिया।

इससे पहले भी जब अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल सुपरहिट हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी तो सोशल मीडिया पर खबर फैलाई गई कि उन्होंने मिशन मंगल की पूरी कमाई को चंद्रयान-3 को दान करने की घोषणा की है, लेकिन बाद में यह दावा भी झूठा निकला था।

इसी तरह सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की ओर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपए दान देने का दावा किया जा रहा है, लेकिन पड़ताल में अभी तक कुछ भी हाथ नहीं आ सका है, जो दावों की पुष्टि करते हैं, जिससे माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के नाम से फैलाए जा रहे खबरें न केवल भ्रामक हैं बल्कि सच्चाई से कोसो दूर हैं।

अभी हाल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म एक्टर अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। फिल्म राष्ट्रवाद और देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म तानाजी का निर्माण खुद अजय देवगन ने किया है और पहले दिन फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला, जिससे पहले दिन ही फिल्म ने 16 करोड़ रुपए कमा लिए जबकि तानाजी के साथ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म दरबार और दीपिका पादुकोण स्टार छपाक रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ने दोनों को पीछे छोड़ दिया।

अजय देवगन की फिल्म तानाजी के पहले दिन की 16 करोड़ की खबर फैलने के बाद सोशल मीडिया पर खबर आई कि अजय देवगन ने तानाजी के पहले दिन की कमाई अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर निर्माण के लिए दान करने की घोषणा की है। वर्तमान समय में देश में वैसे ही राष्ट्रवाद और देशभक्ति छाई हुई है और लोगों ने सोशल मीडिया पर यह खबर देखते ही भरोसा कर लिया।

लेकिन जब वायरल हो रहे खबर की पड़ताल की गई, तो दावों को पुष्टि करते एक भी सूबत हाथ नहीं लगे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह खबर भी किसी की शरारत का हिस्सा हो सकता है। हालांकि यह सच है कि अजय देवगन ने पुलवामा अटैक में मारे गए 40 शहीदों के परिवार को 50 लाख रुपए जरूर दान दिया था।

दरअसल, ऐसी खबरों को हवा इसलिए मिलती है, क्योंकि सुपर स्टार अक्षय कुमार, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अजय देवगन पहले भी कई बार प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष और सामाजिक मुद्दों पर दान की मिसाल पेश कर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा में अपने 6 साल का कार्यका पूरा होने पर अपनी पूरी सैलरी प्रधानमंत्री राहतकोष में दान कर दी थी।

माना जाता है कि सेलिब्रिटीज के दान करने वाली खबरों से सोशल मीडिया पर ऐसी सूचना को फैलाने में मदद मिलती है, जिस पर लोग तुरंत भरोसा कर लेते है और फैलाया गया झूठ तेजी से वायरल होकर नंबर वन ट्रेंड करने लग जाता है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सेलिब्रिटीज द्वारा दान करने की खबरें में भी सिर से लेकर पांव तक झूठी साबित हुईं हैं।

वैसे, फिल्म एक्टर और प्रोड्युसर अक्षय कुमार अपनी दरियादिली और राष्ट्रभक्ति के लिए जाने जाते हैं और अपनी फिल्मों से जितना पैसा कमाते हैं, उसका काफी हिस्सा शहीदों के परिवारों या मददगारों को दान भी करते हैं। अक्षय कुमार की दरियादिली के कई किस्से सुनने में आते हैं। अभी हाल ही में अक्षय कुमार ने असम में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 2 करोड़ रुपये दान किए थे।

उन्होंने असम के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और काजीरंगा नेशनल पार्क को 1-1 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की थी। जब अक्षय कुमार से इस दान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जब असम के सीएम का मेरे पास फोन आया और उन्होंने कहा कि आपके डोनेशन के बाद और भी लोगों ने दान दिया है तो मुझे ये सुनकर बहुत अच्छा लगा।'

यह भी पढ़ें- 7 पीढ़ियों के मोक्ष के लिए 7 बीघा जमीन दान कर खर्च किए 21 लाख रुपए, खुद रहते हैं कच्चे घर में

असम बाढ़ पीड़ितों के लिए अक्षय कुमार ने 2 करोड़ रुपए दान किया

असम बाढ़ पीड़ितों के लिए अक्षय कुमार ने 2 करोड़ रुपए दान किया

दरियादिल माने जाने वाले अक्षय कुमार अक्सर प्राकृतिक आपदा जैसे समस्याओं के शिकार लोंगों को दान करते रहते हैं। हाल ही में असम में आए भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की थी। उन्होंने असम के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और काजीरंगा नेशनल पार्क को 1-1 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की थी। हालांकि फिल्म मिशन मंगल की सफलता के बाद सोशल मीडिया पर खबर फैलाई कि उन्होंने मिशन मंगल की पूरी कमाई चंद्रयान-3 के लिए दान कर दी है, लेकिन यह खबर निराधार निकली।

अजय देवगन की टीम ने शहीदों की मदद के लिए दिए 50 लाख

अजय देवगन की टीम ने शहीदों की मदद के लिए दिए 50 लाख

14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। देशभक्ति से जुड़ी कई फिल्मों में काम कर चुके अक्षय कुमार और अजय देवगन भी शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं। अक्षय कुमार ने गृह मंत्रालय के कैम्पेन 'भारत के वीर' के जरिए शहीदों की फैमिली के लिए 5 करोड़ रुपए दिए थे। वहीं, अजय देवगन ने 50 लाख रुपए दान किया था। उस समय अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया था।

सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा के कार्यकाल में मिला 90 लाख दान किया

सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा के कार्यकाल में मिला 90 लाख दान किया

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा सांसद के रूप में अपना पूरा वेतन और भत्ते प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिया। उनका कार्यकाल हाल में समाप्त हुआ था. पिछले छह वर्षों में तेंदुलकर को वेतन के रूप में लगभग 90 लाख रुपये और अन्य मासिक भत्ते मिले थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी आभार पत्र जारी किया है, जिसमें लिखा गया है, ‘प्रधानमंत्री ने इस सहृदयता के लिए आभार व्यक्त किया है. यह योगदान संकटग्रस्त लोगों को सहायता पहुंचाने में बहुत मददगार होगा.' तेंदुलकर और मशहूर अभिनेत्री रेखा की इन वर्षों में संसद में कम उपस्थिति के लिए कई बार आलोचना झेलनी पड़ी थी।

बाढ़ पीड़ितों को महानायक अमिताभ बच्चन ने दान किया 2 करोड़

बाढ़ पीड़ितों को महानायक अमिताभ बच्चन ने दान किया 2 करोड़

महाराष्ट्र के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने सीएम राहत कोष में 51 लाख रुपए दान किए थे। वहीं, बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए भी बिग बी ने 51 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष को दिए थे। इससे पहले अमिताभ असम बाढ़ पीड़ितों की भी मदद कर चुके हैं और उस वक्त भी उन्होंने सीएम राहत कोष में 51 लाख रुपए दान किए थे जबकि पुलवामा फिदायिन हमले में शहीद हुए 40 शहीद परिवारों को बिग बी ने 5-5 लाख रुपयों की मदद मुहैया कराई थी।

सलमान खान केरल बाढ़ पीड़ितों को दिया था 12 करोड़ रुपए का दान

सलमान खान केरल बाढ़ पीड़ितों को दिया था 12 करोड़ रुपए का दान

चैरिटी करने में सलमान खान हमेशा सबसे आगे रहते हैं। बीइंग ह्यूमन के जरिए वो अक्सर जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं। पुलवामा अटैक के दौरान सलमान खान ने अपनी एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की तरफ से शहीदों के परिवारों को मदद की पेशकश की है और केरल में बाढ़ की विभीषिका के दौरान उन्होंने सर्वाधिक 12 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए थे।

Comments
English summary
The big question is whether such a grand Ram temple construction plan has been prepared in Ayodhya, will the funds required for it be raised with donations. Since then, all kinds of rumors for the construction of Ram temple have started taking birth on social media. Similar news has made headlines on Facebook and Twitter for the past few days. The latest news spread on social media claimed that the film actor Akshay Kumar has announced to donate 10 crores rupees for the proposed grand Ram temple in Ayodhya.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X