क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
Ayodhya: राम मंदिर की नींव रखने के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, जानिए भाषण की मुख्य बातें
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आज करीब 500 वर्षों पुराना सपना पूरा हो गया। पीएम मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की पहली ईंट स्थापित कर दी है। इसे पहले पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना की और मंदिर के परिसर में पारिजात का पौधा भी लगाया है। पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके साथ सीएम योगी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास मौजूद रहे। मंदिर की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित भी किया है।
Ram Mandir Bhumi Pujan : राम मंदिर का नींव रख बोले PM Modi - पूरा देश आज भावुक | वनइंडिया हिंदी

आइए जानते पीएम मोदी के भाषण की कुछ मुख्य बातें...
- भूमिपूजन के बाद बोले PM नरेंद्र मोदी- इस अवसर पर राम भक्तों को कोटी-कोटी बधाई।
- पीएम मोदी बोले- बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा। टूटना और फिर उठ खड़ा होना, सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से रामजन्मभूमि आज मुक्त हो गई है।
- PM नरेंद्र मोदी- आज का दिन तप, त्याग और संकल्प का प्रतीक।
- PM नरेंद्र मोदी- राम जन्मभूमि आज मुक्त हुई।
- राम का मंदिर करोड़ों लोगों के सामूहिक संकल्प की शक्ति का भी प्रतीक होगा, यह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा- पीएम मोदी
- जिस तरह से केवट से लेकर आदिवासियों तक ने भगवान राम की मदद की, जिस तरह से बच्चों ने भगवान कृष्ण को गोवर्धन पर्वत उठाने में मदद की, उसी तरह सभी के प्रयासों से मंदिर निर्माण पूरा होगा- पीएम मोदी
- राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, हमारे भीतर घुल-मिल गए हैं- पीएम मोदी
- इस मंदिर के बनने के बाद अयोध्या की सिर्फ भव्यता ही नहीं बढ़ेगी, इस क्षेत्र का पूरा अर्थतंत्र भी बदल जाएगा। यहां हर क्षेत्र में नए अवसर बनेंगे, हर क्षेत्र में अवसर बढ़ेंगे। पूरी दुनिया से लोग यहां आएंगे, पूरी दुनिया प्रभु राम और माता जानकी का दर्शन करने आएगी: PM
- आज का ये दिन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है। आज का ये दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा, हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा, हमारी राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा और ये मंदिर करोड़ों-करोड़ लोगों की सामूहिक संकल्प शक्ति का भी प्रतीक बनेगा: पीएम मोदी
- राम मंदिर के लिए चले आंदोलन में अर्पण भी था तर्पण भी था, संघर्ष भी था, संकल्प भी था। जिनके त्याग, बलिदान और संघर्ष से आज ये स्वप्न साकार हो रहा है, जिनकी तपस्या राममंदिर में नींव की तरह जुड़ी हुई है, मैं उन सब लोगों को आज नमन करता हूँ, उनका वंदन करता हूं: PM मोदी
RamJanmabhumi: दिग्विजय ने राम मंदिर भूमिपूजन को मुहूर्त को बताया 'अशुभ', कहा- प्रभु क्षमा करना