क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अयोध्या जन्मभूमि परिसरः राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने छोड़ी पूजा और सहायक को मिली जिम्मेदारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अयोध्या राम जन्मभूमि स्थित अस्थायी रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास होम क्वॉरेंटीन हो गए हैं, जिससे उनकी जगह पर उनके सहायक आचार्य संतोष दास अब मंदिर के पूजा का काम संभालेंगे। बताया गया है कि अगले आदेश तक जन्मभूमि परिसर में स्थित राम मंदिर पूजा करने के लिए संतोष दास को कहा गया है।

ram

Recommended Video

Ram Mandir Bhumi Pujan: Ayodhya में तैयारी पूरी, CM Yogi ने तैयारियों का लिया जायजा | वनइंडिया हिंदी

मीडिया से बात करते हुए मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि उनके एक सहायक प्रदीप दास के कोरोना पॉजिटिव आने पर ट्रस्ट ने उनसे अगले 3 दिनों तक जन्मभूमि परिसर नहीं आने का कहा है। इसलिए अगले आदेश तक वो होम क्वॉरेंटीन में रहेंगे और उनकी जगह पर कोई और उनका सहायक मंदिर की पूजा का काम संभालेगा।

मोदी संकल्पः 'अयोध्या तभी वापस आऊंगा जब राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा' 29 वर्ष बाद खत्म हुआ इंतजारमोदी संकल्पः 'अयोध्या तभी वापस आऊंगा जब राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा' 29 वर्ष बाद खत्म हुआ इंतजार

ram

गौरतलब है राज जन्मभूमि परिसर में निर्मित अस्थायी राम मंदिर के पुजारी प्रदीप दास और उनकी सुरक्षा में तैनात 16 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें फायर ब्रिगेड के सिपाही, पीएसी और पुलिस जवान शामिल थे। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।

Good News: कोविड-19 वैक्सीन के 2-3 चरण के मानव परीक्षण को मिल गई इजाजतGood News: कोविड-19 वैक्सीन के 2-3 चरण के मानव परीक्षण को मिल गई इजाजत

रामलला मंदिर के पुजारी प्रदीप दास के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन ने उनके कांटैक्ट ट्रेस की जांच करवाई और इसी आधार पर मुख्य पुजारी को होम क्वॉरेंटीन में भेजा गया है, जो संभवत प्रदीप दास के साथ ही रहते थे।

ram

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के सहायक पुजारी प्रदीप दास समेत चार अन्य पुजारी राम लला की सेवा करते हैं। प्रदीप दास के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और तीन अन्य पुजारी का भी कोरोना टेस्ट काराया।

ram

सुशांत केसः CBI जांच से अब तक महाराष्ट्र सरकार भाग रही थी, अब गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हुईं फरार?

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए सहायक पुजारी प्रदीप दास को होम क्वॉरेंटीन किया गया, लेकिन अब मुख्य पुजारी को भी अगले तीन दिनों के लिए होम क्वारनटीन कर दिया गया। वहीं, कोरोना संक्रमित 16 पुलिसकमियों को भी क्वॉरेंटीन किया गया है।

वैश्विक एकजुटता से भारत के सामने घुटने टेकने को मजबूर है चीन, इन हरकतों से समझें हकीकत?वैश्विक एकजुटता से भारत के सामने घुटने टेकने को मजबूर है चीन, इन हरकतों से समझें हकीकत?

Comments
English summary
Satyendra Das, the chief priest of the temporary Ramlala temple at Ayodhya Ram Janmabhoomi, has gone home quarantine, so that his assistant Acharya Santosh Das will now take over the temple worship. It is said that Santosh Das has been asked to worship the Ram temple located in the birthplace complex until further orders.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X