क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- मध्यस्थता के जरिए सुलझाया जाएगा अयोध्या विवाद, तय किए तीन नाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले को मध्यस्थता के जरिए सुलझाने का फैसला किया है। अयोध्या मामले की मध्यस्थता के लिए सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस खलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया है। इस पैनल में जस्टिस खलीफुल्ला (रिटायर्ड) के अलावा आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर और श्रीराम पंचु भी शामिल हैं।इसके पहले, 5 सदस्यीय पीठ ने कहा था कि अगर एक फीसदी भी मध्यस्थता की गुंजाइश है तो इस दिशा में कोशिश होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से मध्यस्थता के लिए नाम सुझाने को कहा था जिसके बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, पूर्व चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एके पटनायक के नाम दिए गए थे।

ayodhya case: supreme court verdict on mediation live updates

पढ़ें, पल-पल का अपडेट

Newest First Oldest First
1:50 PM, 8 Mar

ओवैसी ने कहा, 'श्री श्री रविशंकर ने पहले कहा था कि अगर मुस्लिम अयोध्या (विवादित भूमि) पर अपना दावा नहीं छोड़ते हैं तो भारत सीरिया बन जाएगा। ये बेहतर होता अगर सुप्रीम कोर्ट ने किसी तटस्थ व्यक्ति को मध्यस्थता के लिए नियुक्त किया होता।'
12:41 PM, 8 Mar

जस्टिस खलीफुल्ला (रिटायर्ड)- मैं समझता हूं कि SC ने मेरी अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। मुझे अभी तक आदेश की प्रति प्राप्त नहीं हुई है। मैं कह सकता हूं कि यदि समिति गठित की गई है तो हम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
12:36 PM, 8 Mar

बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा, 'हम पहले ही कह चुके हैं कि हम मध्यस्थता में सहयोग को तैयार हैं। अब, इस मामले में हमें जो कुछ भी कहना है, हम मध्यस्थता पैनल से कहेंगे, इसपर बाहर कुछ नहीं कहेंगे।'
11:06 AM, 8 Mar

मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी- अयोध्या विवाद बातचीत से हल हो जाए तो बेहतर, हम फैसले का स्वागत करते हैं।
11:03 AM, 8 Mar

मध्यस्थों को लगता है कि कुछ लोगों को शामिल किया जाए, तो वह पैनल में शामिल कर सकते है। उत्तर प्रदेश सरकार फ़ैज़ाबाद में मध्यस्थों को सभी सुविधाएं प्रदान करेगी। मध्यस्थ आवश्यकतानुसार कानूनी सहायता ले सकते हैं।- SC
11:00 AM, 8 Mar

फैजाबाद में अगले हफ्ते शुरू होगी मध्यस्थता की प्रक्रिया, तीन लोगों के पैनल के जरिए अयोध्या विवाद को सुलझाने की कोशिश
10:56 AM, 8 Mar

आठ हफ्ते में मध्यस्थता की प्रक्रिया समाप्त पूरी हो जाएगी और इसके बाद कमेटी को अपनी फाइनल रिपोर्ट सौंपनी होगी।
10:55 AM, 8 Mar

मध्यस्थता की प्रक्रिया एक हफ्ते में शुरू होनी है। मध्यस्थता शुरू होने के चार हफ्ते बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक प्रगति रिपोर्ट मांगी।
10:54 AM, 8 Mar

सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि अदालत की निगरानी में मध्यस्थता की कार्यवाही पूरी तरह से गोपनीय होगी
10:50 AM, 8 Mar

मध्यस्थता की प्रक्रिया शुरू होती है तो पूरे घटनाक्रम पर मीडिया रिपोर्टिंग पूरी तरह से बैन होगी।
10:50 AM, 8 Mar

जस्टिस खलीफुल्ला (रिटायर्ड) के अलावा तीन सदस्यीय पैनल में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर और श्रीराम पंचु भी शामिल होंगे।
10:45 AM, 8 Mar

अयोध्या मामले की मध्यस्थता के लिए सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस खलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया
10:40 AM, 8 Mar

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, मध्यस्थता के जरिए सुलझाया जाएगा मामला
10:37 AM, 8 Mar

पांच जजों की पीठ सुनाएगी फैसला, कोर्ट मामले को मध्यस्थता के जरिए सुलझाने की कोशिश में
10:36 AM, 8 Mar

अयोध्या मामले में मध्यस्थता पर सुप्रीम कोर्ट कुछ देर में सुनाएगा फैसला
8:40 AM, 8 Mar

मुस्लिम पक्ष की तरफ से वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने कहा था कि पूरी प्रक्रिया की गोपनीयता जरूरी है और मध्यस्थता की रिपोर्टिंग होती है तो अदालत इसे अवमानना मान सकती है।
8:40 AM, 8 Mar

पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, अदालत का मानना है कि मध्यस्थता की प्रक्रिया शुरू होती है तो पूरे घटनाक्रम पर मीडिया रिपोर्टिंग पूरी तरह से बैन होनी चाहिए।
8:39 AM, 8 Mar

2.77 एकड़ भूमि को तीन पक्षकारों-सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला के बीच बराबर-बराबर बांटने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है।
8:38 AM, 8 Mar

मामले की पिछली सुनवाई के दौरान जस्टिस बोबडे ने कहा था कि अतीत में क्या हुआ, उस पर हमारा नियंत्रण नहीं है। किसने हमला किया, कौन राजा था, मंदिर था या मस्जिद थी। हम मौजूदा विवाद के बारे में जानते हैं। हमें सिर्फ विवाद के निपटारे की चिंता है।
8:37 AM, 8 Mar

इस केस की सुनवाई के दौरान हिंदू महासभा ने अपना स्टैंड साफ कर दिया कि मध्यस्थता नहीं हो सकती है, हालांकि हिंदू महासभा ने अपनी तरफ से तीन नामों का सुझाव दिया है।
8:36 AM, 8 Mar

पिछली सुनवाई के दौरान रामलला विराजमान का कहना था कि मध्यस्थता से हल नहीं निकल सकता है। हालांकि निर्मोही अखाड़े और सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मध्यस्थता का पक्ष लिया था।
8:35 AM, 8 Mar

इस मामले की सुनवाई की दौरान सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय बेंच ने कहा कि अदालत अयोध्या भूमि विवाद और इसके प्रभाव को गंभीरता से समझती है और इसलिए वे इस मामले में जल्द फैसला सुनाना चाहते हैं।
8:34 AM, 8 Mar

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले के स्थायी समाधान के लिए कोर्ट मॉनिटर्ड मध्यस्थता की बात कही थी।

Comments
English summary
ayodhya case: supreme court verdict on mediation live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X