क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ayodhya Ram Mandir Case: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लंबे समय से अदालत में चल रहे अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी हो गई है, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है,गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई तय वक्त से एक घंटे पहले ही पूरी कर ली गई है, जबकि आज सुबह चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने बहस की डेडलाइन शाम 5 बजे तक की दी थी। मालूम हो कि बुधवार को दोनों पक्षकारों के बहस के लिए टाइम स्लॉट मंगलवार को ही तय कर दिया गया था, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई का जो समय तय किया था उसके मुताबिक आज मुस्लिम पक्ष के वकील को एक घंटे और हिंदू पक्ष के वकील को 45 मिनट मिला तो वहीं, चारों हिंदू पक्षकारों को 45-45 मिनट समय दिया गया, बता दें कि अयोध्या मामले में नियमित सुनवाई तय होने के बाद 40 दिनों तक हिंदू और मुस्लिम पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं हैं।

 Live: अयोध्या जमीन विवाद: SC में आज पूरी हो सकती है सुनवाई

इस बड़ी खबर पर पूरे देश की निगाहें हैं, पल-पल की जानकारी के लिए पढ़िए लाइव अपडेट्स

Newest First Oldest First
4:11 PM, 16 Oct

हम सबको सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए, उसी से सारी बातें स्पष्ट होंगींः विकास सिंह
4:11 PM, 16 Oct

सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुरक्षित रखने के बाद वकील विकास सिंह ने कहा- मुस्लिम पक्ष के वकील द्वारा कोर्ट की कार्यवाही के दौरान नक्शे को फाड़ना बताता है कि वे लोग सबूतों को भी देखना नहीं चाहते।
4:11 PM, 16 Oct

लिखित दस्तावेजों को जमा करने के लिए सभी पक्षों को तीन दिनों का समय दिया गया है।
4:10 PM, 16 Oct

अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी हो गई है, कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
4:09 PM, 16 Oct

अयोध्या मामले की सुनवाई की कवरेज को लेकर न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (NBSA) ने एक अडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है, अदालती कार्यवाही पर अटकलबाजी न करें। सुनवाई के तथ्यों पर ही खबर करें। मस्जिद को गिराने की फुटेज का इस्तेमाल न करें। किसी तरह के सेलिब्रेशन को ब्रॉडकास्ट न करें, डिबेट में किसी तरह के अतिवादी विचारों को ऑन एयर न करें।
3:40 PM, 16 Oct

बता दें कि अभी तक रामलला, निर्मोही अखाड़ा, हिंदू महासभा के वकील अपनी दलीलें खत्म हो चुकी हैं।
3:39 PM, 16 Oct

राजीव धवन ने कहा कि हिंदू मंदिर का कोई सबूत ही नहीं है, 1886 में कमिश्नर ने कहा था कि हिंदुओं के पास अधिकार नहीं है।
3:38 PM, 16 Oct

मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि 6 दिसंबर, 1992 को जो नष्ट हुआ, वो हमारी प्रॉपर्टी थी।
3:35 PM, 16 Oct

मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा कि हिंदू पक्षकारों ने कुरान के हवाले से जो दलीलें दी हैं, वो आधारहीन है,हम अपनी ज़मीन पर कब्जा वापस चाहते हैं।
3:34 PM, 16 Oct

पीएन मिश्रा ने कहा कि लिमिटेशन को लेकर हमने लिखित जवाब दिया है।
3:32 PM, 16 Oct

मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन के द्वारा नक्शा फाड़ने पर बोले किशोर कुणाल, वह एक बद्धिजीवी हैं। उन्हें लगा कि अगर यह नक्शा कोर्ट के सामने पेश हो गया तो उनका केस कमजोर पड़ जाएगा। अगर उन्हें आपत्ति थी तो दिए गए समय में बोलना चाहिए था।'
2:47 PM, 16 Oct

सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा है कि हिंदू महासभा प्रस्तुतीकरण में खामियां हैं।
2:47 PM, 16 Oct

सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जाफरयाब जिलानी ने कहा कि ऐसी कोई भी अपील कोर्ट में दायर नहीं की गई है।
2:40 PM, 16 Oct

संच के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को सुनने से भी इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि हमने ये कल ही कह दिया था कि किसी और को नही सुनेंगे।
2:40 PM, 16 Oct

लंच के बाद फिर से मामले की सुनवाई करने बैठी बेंच ने साफ किया कि केवल पीएन मिश्रा को सुना जाएगा।
2:39 PM, 16 Oct

लंच के बाद सुप्रीम कोर्ट में बुद्धिस्ट सभा की ओर से वकील रणजीत थॉमस ने दलील देने की कोशिश की. कोर्ट ने सुनने से इनकार किया और कहा कि हमने आपको डीटैग कर दिया है।
1:48 PM, 16 Oct

अदालत लंच के लिए उठ गई है, लंच के बाद 45 मिनट पीएन मिश्रा को और उसके बाद डेढ़ घंटा मुस्लिम पक्षकारों को दिया जाएगा।
1:47 PM, 16 Oct

निर्मोही अखाड़ा ने रामजन्मभूमि न्यास की दलील का विरोध किया और कहा कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि बाबर ने मंदिर गिराया और मस्जिद बनाई।
1:43 PM, 16 Oct

अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के द्वारा दावा छोड़ने की अटकलों पर बोले जाफरयाब जिलानी, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं।
1:15 PM, 16 Oct

सुशील जैन ने कहा कि बिना किसी सबूत के सूट फाइल कर दिया, वहां की इमारत हमेशा से ही मंदिर थी।ऐसा कोई सबूत नहीं है कि मस्जिद बाबर ने बनाई थी।
1:14 PM, 16 Oct

निर्मोही अखाड़ा की ओर से सुशील जैन ने कहा कि उन्होंने 1961 का एक नक्शा दिखाया, जो गलत था।
12:55 PM, 16 Oct

इसपर हिंदू महासभा के वकील ने कहा कि वह कोर्ट की काफी इज्जत करते हैं और उन्होंने कोर्ट की मर्यादा को भंग नहीं किया।
12:55 PM, 16 Oct

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सुनवाई के दौरान नाराज होकर कहा किहमारी तरफ से दोनों ओर से बहस पूरी हो चुकी है,हम सिर्फ इस इसलिए सुन रहे हैं कि कोई कुछ कहना चाहता है तो कह दे।
12:54 PM, 16 Oct

इसके बाद हिंदू महासभा के वकील और मुस्लिम पक्ष के वकील ने तीखी बहस हुई, जिसपर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने नाराजगी जताई।
12:54 PM, 16 Oct

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद पर सुनवाई हो रही है, कोर्ट में जजों की बेंच के सामने मुस्लिम पक्ष (सुन्नी वक्फ बोर्ड) के वकील ने अयोध्या से संबंधित एक नक्शा फाड़ दिया।
12:36 PM, 16 Oct

चीफ जस्टिस की द्वारा नाराजगी जताए जाने पर बोले हिंदू महासभा के वकील, 'मैं पूरे आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैंने कोर्ट की मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया है।'
12:35 PM, 16 Oct

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सुनवाई के दौरान नाराज होकर कहा किहमारी तरफ से दोनों ओर से बहस पूरी हो चुकी है,हम सिर्फ इस इसलिए सुन रहे हैं कि कोई कुछ कहना चाहता है तो कह दे।
12:05 PM, 16 Oct

धर्मदास की ओर से वकील जयदीप गुप्ता ने कहा कि टाइटल पर हमारा विवाद नहीं है, हिंदुओं को जो रामलला का अधिकार मिलेगा उससे हम ही सेवायत होंगे।
12:05 PM, 16 Oct

निर्वाणी अखाड़ा और महंत धर्मदास की ओर से दलील रखी जा रही है।
12:04 PM, 16 Oct

गोपाल सिंह विशारद की ओर से बहस पूरी कर दी गई।
READ MORE

Comments
English summary
Daily hearings in the politically sensitive Ram Janmbhoomi-Babri Masjid land dispute are likely to end Today,the 40th day of hearings,Read Ayodhya Case Final Hearing Live Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X