क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एअर इंडिया का निजीकरण नहीं हुआ तो इसे बंद करना पड़ेगा:केंद्र सरकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को एअर इंडिया के भविष्य को लेकर अहम बयान दिया है। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एअर इंडिया का निजीकरण नहीं करेंगे तो इसे चलाने के लिए पैसे कहां से आएंगे। उनका कहना है कि एअर इंडिया इस वक्त प्रथम श्रेणी की संपत्ति है, इसे अभी बेचेंगे तो बोली लगाने वाले सामने आएंगे। अगर ये सिद्धांत बना लें कि एअर लाइन को बेचेंगे नहीं, तो भविष्य में इसका संचालन मुश्किल हो जाएगा। हालांकि इसी बीच बुधवार को कंपनी ने नैरोबी के लिए लंबे समय बाद अपनी उड़ान सेवा को शुरू कर दिया है।

Aviation Minister Hardeep Singh Puri says Air India will have to be closed if not privatised
पुरी ने राज्यसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, मैं उस हद तक जाऊंगा और यह कहूंगा। निजीकरण नहीं होने पर एयरलाइन को बंद कर दिया जाएगा। सरकार राष्ट्रीय वाहक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली दस्तावेज तैयार कर रही है और विनिवेश प्रक्रिया को पूरा करने की समय सीमा 31 मार्च निर्धारित की गई है। पहले के प्रयास में मोदी सरकार ने मई 2018 में अपनी 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) आमंत्रित किया था, लेकिन बोली के पहले चरण में एक भी निजी पार्टी ने रुचि नहीं दिखाई।

केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने एअर इंडिया को लेकर एक वैकल्पिक तंत्र का गठन किया था। इसने एअर इंडिया को लेकर कुछ फैसले किए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार एअर इंडिया के सभी कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखेगी।

संसद से बाहर पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि हम इसका निजीकरण नहीं करते हैं तो इसके संचालन के लिए हम धन कहां से लाएंगे। बता दें कि, एअर इंडिया पर 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज है। जिसके चलते एयरलाइन भारी वित्तीय संकट से जूझ रही है।

संसद में साध्वी प्रज्ञा ने फिर गोडसे को बताया 'देशभक्त', विपक्ष का हंगामासंसद में साध्वी प्रज्ञा ने फिर गोडसे को बताया 'देशभक्त', विपक्ष का हंगामा

Comments
English summary
Aviation Minister Hardeep Singh Puri says Air India will have to be closed if not privatised
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X