क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए तस्लीमा नसरीन ने क्यों कहा- रहमान की बेटी को देखकर घुटन होती है..

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड के नायाब संगीतकारों में से एक ए आर रहमान एक बार फिर से चर्चा में हैं, वजह उनकी आने वाली कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी बेटी है, दरअसल मशहूर लेकिन विवादित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने रहमान की बेटी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है, जिस पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

'पढ़ी-लिखी औरतों का भी ब्रेनवॉश होता है'

दरअसल तस्लीमा ने ट्वीट किया, 'मुझे एआर रहमान का म्यूजिक बेहद पसंद है। लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन होती है, यह जानना बहुत ही अवसाद देने वाला है कि कल्चर फैमिली में एक पढ़ी-लिखी महिला कैसे आसानी से ब्रेनवॉश हो सकती है।'

यह पढ़ें: जानिए कहां है 'जुम्मा-चुम्मा' गर्ल किमी काटकर, अचानक बॉलीवुड से हुई थीं गायब, पहचान पाना हुआ अब मुश्किलयह पढ़ें: जानिए कहां है 'जुम्मा-चुम्मा' गर्ल किमी काटकर, अचानक बॉलीवुड से हुई थीं गायब, पहचान पाना हुआ अब मुश्किल

 रहमान की बेटी ने पहना था हिजाब

रहमान की बेटी ने पहना था हिजाब

दरअसल पिछले साल फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेर' के 10 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें रहमान की बेटी खतीजा भी शामिल हुई थीं। वह इस दौरान साड़ी के साथ बुर्का पहनी थीं। जब इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं तो लोगों ने रहमान को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि रहमान अपनी बेटी को जबरन बुर्का पहनाते हैं।

 'बेटी के कपड़ों को लेकर फैसला नहीं करते हैं'

'बेटी के कपड़ों को लेकर फैसला नहीं करते हैं'

ट्रोल्स को जवाब देने के लिए रहमान ने अपनी बेटियों की एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो बेटी के कपड़ों को लेकर फैसला नहीं करते हैं। अपने पिता के बाद बेटी खतीजा ने भी सोशल मीडिया पर अपने बुर्का पहनने को लेकर चल रही चर्चा पर अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी।

नकाब पहनना मेरा निजी फैसला था

नकाब पहनना मेरा निजी फैसला था

खतीजा रहमान ने फेसबुक पर लिखा था कि मैं सबको ये बताना चाहूंगी कि जो कपड़े मैं पहनती हूं, या फिर जिंदगी के जो दूसरे फैसले मैं लेती हूं, उनका मेरे माता-पिता या परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। नकाब पहनना मेरा निजी फैसला था, मैं वयस्‍क हूं और अपनी जिंदगी के फैसले लेना जानती हूं।

रहमान ने अपनाया है इस्लाम

रहमान ने अपनाया है इस्लाम

बता दें कि 6 जनवरी 1967 को तमिलनाडु में जन्मे एआर रहमान का असली नाम ए एस दिलीप कुमार था , लेकिन 1989 में रहमान की छोटी बहन काफी बीमार पड़ गई थी, सभी डॉक्टरों ने कह दिया कि उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है, रहमान ने अपनी छोटी बहन के लिए मस्जिदों में दुआए मांगी जल्द हीं उनकी दुआ रंग लाई और उनकी बहन चमत्कारिक रूप से स्वस्थ हो गई, इस चमत्कार को देख रहमान ने इस्लाम कबूल कर लिया था।

नाम में है 'अल्ला रख्खा'

नाम में है 'अल्ला रख्खा'

उनकी बायोग्राफी 'द स्पिरिट ऑफ म्यूजिक' में बताया गया है कि कि ज्योतिषी के कहने पर एआर रहमान ने नाम बदला था क्योंकि उनकी मां चाहती थी कि उसमें अल्ला रख्खा भी जोड़ा जाए।

दो ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं एआररहमान

दो ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं एआररहमान

गौरतलब है कि एआर रहमान को उनकी फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए दो ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है, वह ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय संगीतकार हैं, रहमान को इसके अलावा एक बॉफ्टा अवॉर्ड, एक गोल्डन ग्लोब, 4 नैशनल फिल्म अवॉर्ड, 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड और 13 फिल्मफेयर साउथ के अवॉर्ड मिल चुके हैं।

यह पढ़ें: Delhi Election Results 2020: जीरो सीट पाने वाली कांग्रेस आखिर AAP के जीतने पर इतनी खुश क्यों है?यह पढ़ें: Delhi Election Results 2020: जीरो सीट पाने वाली कांग्रेस आखिर AAP के जीतने पर इतनी खुश क्यों है?

Comments
English summary
Author Taslima Nasreen Comments On R Rahmans Daughter For Wearing Hijab, said i feel suffocated,here is her Tweets, Please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X