क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आस्ट्रियाई सैनिक ने प्राइवेट पार्ट पर बनाया ऐसा टैटू, 19 महीने के लिए मिली जेल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 जून। लोगों को शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर टैटू बनवाने का शौक होता है। कुछ लोग हाथ पर टैटू बनवाते हैं तो कुछ लोग गर्दन पर और कुछ लोग पीठ पर भी बनवाते हैं। लेकिन आस्ट्रिया में एक सैनिक ने ऐसी जगह पर टैटू बनवाया कि आप जानकर हैरान हो जाएंगे। अब इस सैनिक को इसी टैटू के लिए 19 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है।

प्राइवेट पार्ट पर स्वास्तिक का टैटू

प्राइवेट पार्ट पर स्वास्तिक का टैटू

सैनिक के टैटू को आस्ट्रिया में नाजी प्रतीकों का समर्थन करने वाला पाया है। जिसके बाद उसे 19 महीने की जेल सजा सुनाई गई।

आस्ट्रियाई सैनिक ने अपने अंडकोष पर स्वास्तिक का टैटू बनाया था। क्लागेनफर्ट शहर की अदालत ने पाया कि 29 वर्षीय सैनिक के भाई ने उसके प्राइवेट पार्ट पर टैटू बनवाया था। सैनिक ने टैटू गुदवाने के पहले दो बोतल शराब भी पी थी।

सैनिक ने टैटू गुदवाने के बाद नशे में धुत होकर अपने साथियों को इसे दिखाया। इसके साथ ही उसने इसकी तस्वीर ऑनलाइन भी पोस्ट की।

आस्ट्रिया के निजता कानून के चलते इस सैनिक की पहचान नहीं जाहिर की गई है। सैनिक पर शीत युद्ध बंकर म्यूजियम में नाजी तस्वीरें पोस्ट करने और हिटलर ब्रांड की शराब पीने और ऑनलाइन नाजी प्रोपेगैंडा फैलाने का आरोप लगाया था।

अपने किए पर शर्मिंदा था सैनिक

अपने किए पर शर्मिंदा था सैनिक

कोर्ट में सुनवाई के बाद सैनिक को नाज़ीवाद के महिमामंडन और अवैध हथियार रखने के आरोप में 19 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि मुकदमे के दौरान अभियुक्त ने अपने किए के लिए खेद जताया और कहा कि वह शर्मिंदा है।

उसने कोर्ट से कहा "मैं अभी बुरी संगत में आया हूं। हमने ऐसा किया जिसकी हमें अनुमति नहीं थी। यह कुछ ऐसी चीज थी जिसमें हमारी दिलचस्पी थी लेकिन हम सभी इस बात को बहुत कम करके आंका कि यह कितनी बड़ी गलती थी।

आस्ट्रिया में नाजी प्रतीकों और उस दौर की चीजों का महिमा मंडन प्रतिबंधित है। इसका उल्लंघन पर करने पर देश के कानून में कड़ी सजा का प्रावधान है।

ऊपरी अदालत में करेंगे अपील

ऊपरी अदालत में करेंगे अपील

सैनिक अपने किए पर इतना शर्मिंदा था कि उसने कहा कि उसके पास यह बताने की कोई साफ वजह नहीं है कि उसने ऐसा क्यों किया?

कोर्ट से सजा मिलने के बाद सैनिक के वकील ने कहा कि वह ऊपरी अदालत में फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।

1947 का ऑस्ट्रिया का राष्ट्रीय समाजवाद निषेध अधिनियम उन लोगों के लिए जेल की सजा को अनिवार्य करता है जो नाजी पार्टी से मिलते-जुलते संगठनों को पुनर्जीवित या महिमामंडित करने का प्रयास करते हैं।

Recommended Video

Delhi High Court ने पीड़िता के हाथ पर आरोपी के नाम का टैटू, दे दी जमानत | वनइंडिया हिंदी

क्या है आस्ट्रिया का 'इस्लाम मैप', जिसका मुसलमान कर रहे हैं तीखा विरोध?क्या है आस्ट्रिया का 'इस्लाम मैप', जिसका मुसलमान कर रहे हैं तीखा विरोध?

Comments
English summary
Austrian soldier 19 months jail for tattoo
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X