क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी से virtual meeting में बोले ऑस्‍ट्रेलिया के पीएम मॉरिसन, अगली बार गुजराती खिचड़ी पकाऊंगा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्‍ट्रेलिया के पीएम स्‍कॉट मॉरिसन के बीच गुरुवार को पहली वर्चुअल समिट हुई। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से पीएम मोदी बातचीत की टेबल पर थे तो कैनबरा से ऑस्‍ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन मौजूद थे। पीएम मोदी और मॉरिसन ने एक-दूसरे का अभिवादन नमस्‍ते के साथ किया। नौ दस्‍तावेज साइन हुए तो मॉरिसन ने मीटिंग के अंत में पीएम मोदी से मॉरिसन ने कहा अगली बार वह गुजराती खिचड़ी पकाएंगे। दोनों नेताओं के बीच भारतीय समयानुसार करीब सुबह 11 बजे मुलाकात शुरू हुई थी।

<strong>यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से बोले मॉरिसन-भारत आना चाहता हूं</strong> यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से बोले मॉरिसन-भारत आना चाहता हूं

'काश! मुझे मिल पाता मोदी हग'

'काश! मुझे मिल पाता मोदी हग'

गुरुवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग पर पीएम मोदी के साथ हुई मीटिंग में मॉरिसन ने कहा, 'काश, मैं वहां हो सकता और मुझे भी मशहूर मोदी हग मिल पाता। और मुझे आपके साथ समोसे शेयर करते हैं, हमने इस वीकएंड थोड़ी मस्‍ती की है।' इसके बाद उन्‍होंने कहा, 'अगली बार मैं गुजराती खिचड़ी पकाउंगा जो मुझे पता है कि आपकी फेवरिट है जैसा कि आपने मुझे पहले बताया है।' पीएम मॉरिसन के मुताबिक अगली बार जब वह पीएम मोदी से मिलेंगे तो उन्‍हें खिचड़ी चखाना पसंद करेंगे। मॉरिसन के ऑफर पर मुस्‍कुराते हुए पीएम मोदी ने उनके ऑफर का स्‍वागत किया।

समोसे के बाद पीएम मोदी को खिचड़ी का ऑफर

समोसे के बाद पीएम मोदी को खिचड़ी का ऑफर

उन्‍होंने कहा, 'मैं आपके ऑफर के बारे में जानकर काफी खुश हूं। समोसा जो आपने बनाया था उसके बार में यहां भारत में काफी चर्चा हुई है। अब आपने खिचड़ी का जिक्र किया है तो यह गुजरातियों को काफी खुश कर देगा। बहुत से गुजराती परिवार ऑस्‍ट्रेलिया में रहते हैं।' पीएम मोदी ने मॉरिसन को बताया कि भारत में खिचड़ी को अलग-अलग नामों से जानते हैं लेकिन यह पूरे देश में काफी मशहूर है। मॉरिसन ने रविवार को समोसे और आम की चटनी बनाई थी। उन्‍होंने इसकी फोटो भी ट्वीट की थी। मॉरिसन ने पीएम मोदी को टैग करते हुए शेयर किया था। साथ ही उन्‍होंने पीएम मोदी को समोसे भी ऑफर किए थे।

दोनों नेताओं की तरफ से जारी हुआ साझा बयान

दोनों नेताओं की तरफ से जारी हुआ साझा बयान

गुरुवार को दोनों नेताओं की वर्चुअल मीटिंग के बाद एक ज्‍वॉइन्‍ट स्‍टेटमेंट भी साझा किया गया है। विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑस्‍ट्रेलियाई समकक्ष से कहा कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया गहन और विस्‍तृत संबंध साझा करते हैं। पीएम मोदी के शब्‍दों में, 'वैश्विक महामारी के इस काल में हमारी कॉम्‍प्रेहेन्सिव स्‍ट्रैटेजिक साझेदारी की भूमिका और महत्वपूर्ण रहेगी। विश्व को इस महामारी के आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभावों से जल्दी निकलने के लिए एक आपसी सहयोग की आवश्यकता है।'

जनवरी में होना था मॉरिसन का भारत दौरा

जनवरी में होना था मॉरिसन का भारत दौरा

पीएम मोदी ने ऑस्‍ट्रेलिया के पीएम मॉरिसन को वर्चुअल मीटिंग का आमंत्रण स्‍वीकार करने के लिए धन्‍यवाद भी कहा है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि ऑनलाइन मीटिंग भारत में उनकी वास्‍तविक मौजूदगी की जगह नहीं ले सकती है। स्‍कॉट मॉरिसन को पहले 13 से 16 जनवरी और फिर मई में भारत का दौरान करना था। लेकिन महामारी के चलते ऐसा हो न सका। इसलिए दोनों नेताओं ने तय किया कि दोनों वर्चुअल मीटिंग के जरिए अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मॉरिसन ने कहा कि वह भारत आने के लिए खासे उत्‍साहित हैं।

Comments
English summary
Australian PM tells PM Modi: ‘Next time it will be Gujarati Khichdi’ during virtual meeting.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X