क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: जानिए चीन के बाद अब अमेरिका के डाक्टर किस विटामिन को बता रहे कोरोना पर असरदार, मिले संकेत

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है। ये इतना भयावह रुप अख्तियार कर चुका है कि अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश के भी हाथ पैर फूल रहे है। अमेरिका में घातक कोरोना वायरस के मामले 65,000 के पार पहुंच चुके है और 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं भारत में लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे है। लेकिन चाहे वो भारत के डाक्टर और नर्स हो या न्‍यूयार्क के उन्‍होंने ठान रखा हैं कि कोरोना वायरस के मरीजों की जिंदगी बचा कर रहेंगे। वास्‍तव में दुनिया का चाहे जो भी देश हो सभी जगह डाक्टर अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों के लिए भगवान बनकर उनकी जिंदगी सुरक्षित करने में जुटे हुए हैं।

corona

हालांकि न तो अभी तक कोरोना के इलाज के लिए दवा का इजाद हो पाया है और न ही कोई प्रमाणिक वैक्सीन। यही कारण है कि इस पर नियंत्रण पाना मुश्किल होता जा रहा हैं । ऐसे में न्‍यूयार्क के डाक्टर कोरोना के मरीजों को आइसोलेशन में रखकर इलाज करने के साथ एक विटामिन की तगड़ी डोज दे रहे हैं और पहले चाइना ने भी उसी विटामिन को कोरोना के मरीजों के लिए इस्‍तेमाल किया था जिसका मरीजों में पॉजटिव रिसपांस देखा गया हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि चाइना में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस से लड़ने में इससे मदद मिल सकती है।

इस कारण से कारगर है ये विटामिन

इस कारण से कारगर है ये विटामिन

दरअसल न्‍यूयार्क के अस्‍ पतालों भर्ती मरीजों को डाक्टर दवाओं के साथ विटामिन डी की तगड़ी डोज दे रहे हैं। इसका ये कारण हैं कि शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत करने वाले विटामिन सी का चीन के डॉक्टरों ने भी कोरोना मरीजों का इलाज करने में खासा इस्तेमाल किया था। इसके बहुत ही बेहतर परिणाम आए थे। आपको बता दें कोरोना वायरस के लिए शुरु से कहा जा रहा है कि जिसके शरीर में रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होगी तो वो इस संक्रमण से बच भी सकता है। इसी लिए भारत के चिकित्सक भी लगातार ये ही सलाह दे रहे हैं कि कोरोना से बचने का सबसे बेहतर उपाय है कि स्‍वयं को घरों में बंद रखने के साथ- साथ ऐसी चीजों का सेवन करें जिससे आपके शरीर की रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो।

ऐसे दी जा रही डोज

ऐसे दी जा रही डोज

मीडिया में दिए गए इंटरव्‍यू में न्यूयार्क के नार्थवेल हेल्थ अस्पताल के डॉ. एंड्रयू वेबर ने जानकारी दी कि कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज शुरू होते ही 1500 एमजी विटामिन सी की डोज शिराओं के जरिये देते हैं। इसके बाद दिन में तीन से चार बार और विटामिन सी की खुराक शरीर में पहुंचाई जाती है।

चीन के वुहान के मरीजों की हुई अच्‍छी रिकवरी

चीन के वुहान के मरीजों की हुई अच्‍छी रिकवरी

जैसा कि आपको मालूम है कि कोरोना की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई वहां के झोंगनन अस्पताल के डॉक्टरों नेभी ये ही किया था। उन्‍होंने कोरोना के मरीजों को विटामिन सी की अतिरिक्त खुराक देने का काम शुरू किया था। जिसके बाद डाक्टरों ने पाया कि जिन मरीजों को अन्य दवाओं के साथ विटामिन सी की मात्रा दी गई उनकी रिकवरी विटामिन सी न लेने वालों से बेहतर रही।

कोरोना के मरीजों को इतनी बढ़ा कर देनी चाहिए विटामिन सी

कोरोना के मरीजों को इतनी बढ़ा कर देनी चाहिए विटामिन सी

चाइना के डॉक्टरों के इस अनुभव से सीख लेते हुए अब अमेरिकी डाक्टर भी इस पर अमल कर रहे हैं। डाक्टर वेबर कोरोना के मरीजों के इलाज के दौरान किए गए अनुभव को साक्षा करते हुए बताया कि अमेरिका में एक वयस्क पुरुष को 90 और महिला को 75 मिलीग्राम रोजाना विटामिन सी की जरूरत होती है, लेकिन एक कोरोना मरीज को इस मात्रा की सोलह गुना खुराक एक बार में दी जा रही है जिससे उनमें सकारात्मक परिणाम देखे जा रहे हैं।

कोरोना शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को क्षीण्‍ कर देता है

कोरोना शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को क्षीण्‍ कर देता है

डॉ. वेबर ने बताया कि मरीजों को विटामिन सी के साथ मलेरिया की दवा हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन और एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसीन दी जा रही है। इसके अलावा खून को पतला करने की भी दवाएं दी जा रही हैं। डॉ. वेबर के अनुसार कोरोना संक्रमण का जब ज्यादा प्रकोप होता है तो शरीर में सेप्सिस बन जाता है। यह शरीर में विटामिन सी की एकदम से कमी कर देता है। इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बहुत क्षीण हो जाती है। इसे दुरुस्त करने के लिए विटामिन सी की भरपूर मात्रा मरीज को दी जाती है।

विटामिन सी के ट्रायल चल रहे

विटामिन सी के ट्रायल चल रहे

नार्थवेल हेल्थ समूह के प्रवक्ता जैसन मोलिनेट ने भी बताया कि कोरोना मरीजों के इलाज में विटामिन सी का इस्तेमाल हो रहा है। इस समूह के राज्य भर में 23 बड़े अस्पताल संचालित है। इनमें 700 से अधिक कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितनों को अन्य दवाओं के साथ विटामिन सी भी दी जा रही है। इस समय न्यूयार्क में कोरोना के 25,665 मामले हैं।अमेरिका की यूएस नेशनल लाइब्रेरी आफ मेडिसिंस के अनुसार वुहान के झोंगनन अस्पताल में 14 फरवरी से विटामिन सी के ट्रायल चल रहे हैं। इस बारे में सितंबर तक ही ट्रायल के बाबत पूरी रिपोर्ट मिल पाएगी।

Comments
English summary
Attempts to defeat Corona with the help of Vitamin C, American physicians adopted after China
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X