क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ATM मशीन से 100 की जगह निकलने लगे 500 के नोट,2 घंटे में लोगों ने लूट लिए लाखों रुपए

Google Oneindia News

भोपाल। जरा सोचिए कि उस वक्त आपकी खुशी कितनी गुना बढ़ जाएगी, जब आप एटीएम से 100 रुपए निकालने के लिए पहुंचे और आपको 100 रुपए के बजाए 500 का नोट मिल जाए। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर इलाके में ऐसा वास्तव में हुआ। एटीएम से नोट निकालने पहुंचे एक शख्स ने जब मशीन में 100 रुपए निकालने के लिए बटन दबाए तो मशीन से 100 रुपए के बजाए 500 रुपए के नोट निकले। इतना ही नहीं बैंक खाते से भी 100 रुपए कटने का ही मैसेज आया।

 एटीएम से 100 के बदले निकले 500 के नोट

एटीएम से 100 के बदले निकले 500 के नोट

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में आमला लाइन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से 100 की जगह 500 के नोट निकलने लगे। कुछ लोगों ने ये खबर फैला दी कि मोदी सरकार फ्री में कैश बांट रही है। जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग गई। महज 2 घंटे के भीतर लोगों ने एटीएम से 1.20 लाख रुपए निकाल लिए। हालांकि फौरन बैंक अधिकारियों तक ये सूचना पहुंच गई।

 पैसे डालने में हुई गलती

पैसे डालने में हुई गलती

जैसे ही एटीएम से 100 रुपए के बजाए 500 रुपए के नोट निकलने की सूचना मिली, वहां लोग जमा होने लगे। लोगों को लगा जैसे लॉटरी हाथ लग गई हो। जानकारी के मुताबिक एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी ने शुक्रवार की दोपहर एटीएम में कैश डाला, लेकिन कैश डालने के दौरान उन्होंने गलती से 100 रुपए के कैसेट में 500 रुपए के नोट डाल दिए। जिसकी वजह से 100 रुपए की जगह 500 रुपए के नोट निकल रहे थे। इस घटना की वजह से कैश डालने वाली कंपनी को करीब सवा लाख रुपए की चपत लग गई।

 बंद किया गया एटीएम

बंद किया गया एटीएम

एटीएम में गड़बड़ी की खबर जैसे ही बैंक और कैश डालने वाली कंपनी को लगी फौरन वहां बैंक के कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने एटीएम बंद कर दिया। बैंक अब एटीएम से कैश निकालने वालों की डीटेल निकाल रही है। एटीएम में लगे कैमरे की मदद से लोगों की पहचान की जा रही है। उन लोगों से बैंक पैसा वापसी करने के लिए अनुरोध कर सकती है। हालांकि इसमें कितने लोगों पकड़ में आ सकेंगे ये कहना मुश्किल हैं।

Comments
English summary
ustomers who walked into an ATM in Deeg branch here in Madhya Pradesh had a field day after it started dispensing Rs 500 notes instead of Rs 100.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X