क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस्लाम कबूल करने वाली लड़की ने फिर अपनाया हिंदू धर्म, बताईं ये बातें

Google Oneindia News

कोच्चि। जुलाई में केरल के कासरगोड की रहने वाली एक 23 साल की लड़की ने अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था। दो महीने बाद वह फिर से वापस हिंदू धर्म में लौट आई है। धर्म परिवर्तन करने वाली लड़की आथिरा ने घर छोड़ने के बाद इस्लाम को अपना लिया था।अब यह लड़की वापस हिंदू धर्म में लौट आई है। अथिरा ने बताया कि उनसे सभी दोस्त मुस्लिम थे। जो उसे हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काते थे। वह उसे हिंदू धर्म की खामियां गिनाते और जाति-पात का हवाला देते हुए भेदभाव की बातें कहते थे। उन्होंने बताया कि इस्लाम सबके लिए एक ही अल्लाह है। अथीरा ने कहा, वह किताबें पढ़कर दिग्भ्रमित हो गई थी।

athira

आपको बता दें कि 10 जुलाई को अथिरा अस्पताल जाने की बात कहकर अपने घर से निकली थीं। उसके जाने के बाद घरवालों को अथिरा का लिखा 15 पन्नों का खत मिला था जिसमें उसने इस्लाम कबूल करने की बात का जिक्र किया था। वहीं उसने मामा को फोन पर बताया कि वह शांति की तलाश में जा रही है। अथिरा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसे जाकिर नाइक जैसे लोगों के भाषण सुनाए जाते थे जिसमें बाकी सब धर्मों को गलत और इस्लाम को सही बताया जाता था। उसे उसके दोस्तों ने नरक के बारे में एक किताब भी दी गई जिसे अथिरा डरावना बताती हैं। उसे पढ़कर उन्हें लगा कि उनके साथ भी वहीं होगा जो किताब में कहा गया है।

जयललिता मौत मामला: तमिलनाडु के मंत्री बोले, अम्मा की मौत को लेकर झूठ बोला गयाजयललिता मौत मामला: तमिलनाडु के मंत्री बोले, अम्मा की मौत को लेकर झूठ बोला गया

इस घटनाक्रम के बाद अथिरा के माता-पिता ने केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें वे अथिरा की कस्टड़ी लेने मे सफल हो गए थे। हालांकि कोर्ट ने यह शर्त रखी थी उन्हें इस्लाम की पढ़ाई जारी रखने दी जाएगी और उन्हें जबरन हिंदू धर्म अपनाने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। कुछ समय बाद अथिरा को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह अब अपने मूल धर्म वापस लौट आई है। अथीरा प्रेस में बात करते हुए बताया कि, अर्श विद्या समाजम में जाकर उसे हिंदुत्व की जानकारी हुई। यहां मुझे अहसास हुआ कि इस्लाम धर्म अपना मेरी भूल थी। मुझे आस्था के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी।

Comments
English summary
Athira who had converted to Islam in Kerala has returning to Hinduism
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X