क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भावुक शत्रुघ्न सिन्हा बोले, अटल जी मुझे कालीचरण कहकर बुलाते थे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी स्मृतियों को याद करते हुए अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, मैं अटल जी के बारे में क्या कहूं जो पहले नहीं कहा गया हो। अटल जी और आडवाणी जी राजनीति में मेरे गुरु और मार्गदर्शक है। वह दोनों मेरी जिंदगी में पिता तुल्य हैसियत रखते हैं। उन्होंने मुझे ट्रेनिंग के लिए नानाजी देशमुख और उसके बाद मदन लाल खुराना व कैलाशपति मिश्र के पास भेजा था। राजनीति में मेरी शुरूआती ट्रेनिंग से लेकर शामिल होने तक हर वक्त अटल जी ने मेरा साहस बढ़ाया और मेरा समर्थन किया।

Shatrughan Sinha

पुरानी स्मृतियों के याद करते शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, अटल जी मुझे कभी कभी मेरी फिल्म के किरदार 'कालीचरण' के नाम से बुलाते थे। सिन्हा ने कहा कि, अटल जी एक ऐसे आदमी थे, जिनके पास एक दृष्टि थी, एक सोच थी। चाहे वह पोखरण में न्यूक्लियर विस्फोट हो या भारत से लाहौर की बस सेवा, अटल जी पहले एक दूरदर्शी थे और फिर एक राजनीतिज्ञ।

सिन्हा ने बताया कि, मैं लाहौर के लिए शुरू की गई उस ऐतिहासिक बस सेवा के पहले सफर में उनके पीछे बैठा था। हम लोग हंसी मजाक करते हुए गए और वह यात्रा मजेदार रही। जीवन की यात्रा को दिलचस्प बनाने के लिए हम हमेशा अटलजी पर भरोसा कर सकते थे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि स्थिति कैसी है, वे कविता और हास्य के साथ वातावरण को हल्का कर सकते थे।

सिन्हा ने बताया कि अटल जी के प्रधानमंत्री काल में उनके साथ काम करने वाले लोग मन की बात स्वतंत्र रुप से खुलकर बोल सकते थे। आज हम लगातार डर में काम करते हैं। किसी को खुद की भावना को बताने की इजाजत नहीं है। अटलजी ने बहस और असहमति को प्रोत्साहित किया। यही चीज उन्हें लोकतांत्रिक बनाती थी। मुझे याद है कि मैंने बिहार और पटना में खराब चिकित्सा सुविधाओं के लेकर अटलजी से चर्चा की थी। मैंने बिहार में एक एम्स जैसे अस्पताल की मांग की थी। अटलजी ने पूरी तरह से मेरी योजनाओं का समर्थन किया। जिसके परिणाम स्वरूप पटना को अच्छा हॉस्पिटल मिला।

<strong>मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भारत की GDP 10.8 प्रतिशत थी, सरकारी रिपोर्ट में खुलासा</strong>मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भारत की GDP 10.8 प्रतिशत थी, सरकारी रिपोर्ट में खुलासा

सिन्हा ने बताया कि, अटल जी फिल्में बहुत पसंद थीं। वह मुझे कभी कभी मेरी फिल्म के किरदार नाम कालीचरण कह कर पुकारते थे। मैं भी उन्हें इसे लेकर चिढ़ाता था। मैं कहता था कि आपकी आवाजा फिल्म विलेन अजीत की तरह हैं। उनकी कविताओं के लता मंगेशकर और जगजीत सिंह द्वारा गाया गया और उन पर जया प्रदा ने बैले किया था। अटल जी की तरह उनकी बेटी भी फिल्मों की शौकीन है। वह सलमान खान की फैन हैं।

English summary
Atalji called me Kalicharan, says Shatrughan Sinha emotionally
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X