क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान प्लेन क्रैश: दो लोग बचे जिंदा, जानें कौन हैं जिन्होंने मौत को दी मात

Google Oneindia News

कराची। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक पैसेंजर प्लेन शुक्रवार को कराची के रिहाइशी इलाके में क्रैश हो गया। हादसे में लगभग 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 2 लोग जिंदा बच गए हैं। दो अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अब तक दो लोग भीषण दुर्घटना में बच गए है, लेकिन शायद कुछ अन्य लोग भी जीवित बचे हैं। जिंदा बचे दो लोगों में से एक हैं बैंक ऑफ पंजाब के प्रेसिडेंट जफर मसूद हैं।

Recommended Video

Pakistan plane crash: इस शख्स ने दी मौत को मात, जानिए कौन हैं ये ? | वनइंडिया हिंदी
बैंक ऑफ पंजाब (BOP) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जफर मसूद बचे

बैंक ऑफ पंजाब (BOP) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जफर मसूद बचे

कराची के मेयर ने पहले कहा था कि विमान में सवार सभी लोग मारे गए हैं। इसके बाद पाकिस्तान के स्थानीय टेलीविज़न चैनल ने एक वीडियो चलाया था, जिसमें कुछ लोग एक शख्स को स्ट्रेचर पर ले जाते दिख रहे हैं। जिससे पता चला कि, प्लेन क्रैश में कुछ लोग बच गए हैं। पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार, बैंक ऑफ पंजाब (BOP) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जफर मसूद बचे हुए लोगों में से हैं। उसे अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका भाई उसके साथ है। उनकी हालत स्थिर है। मसूद के परिवार ने पुष्टि की है कि वह दुर्घटना में बच गया।

इस हादसे में जिंदा बचे दूसरे यात्री मोहम्मद जुबैर हैं

इस हादसे में जिंदा बचे दूसरे यात्री मोहम्मद जुबैर हैं

पाकिस्तान के शिक्षा और श्रम मंत्री सईद घानी ने कराची प्लेन हादसे में बचने वाले एक शख्स की तस्वीर ट्वीट की है। यह शख्स एक नौजवान इंजीनियर है, जिसका नाम मुहम्मद जुबैर बताया जा रहा है। फिलहाल जुबैर की हालत स्थिर बनी हुई है। जिन्ना अस्पताल ने कहा है कि कई घायल लोगों को उनके यहां लाया गया था। जियो न्यूज ने बताया कि उनमें से एक बुरी तरह से जल गया और उसे अस्पताल के बर्न वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। घायलों में कई महिलाएं और कई बच्चे शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, एयरबस A 320 (PK-8303 विमान) ने लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।

यह प्लेन कराची में मॉडल कॉलोनी के जिन्ना गार्डन इलाके में गिरा

यह प्लेन कराची में मॉडल कॉलोनी के जिन्ना गार्डन इलाके में गिरा

यह प्लेन कराची में मॉडल कॉलोनी के जिन्ना गार्डन इलाके में गिरा। वहां कई घरों में आग लग गई। इस इलाके को मलीर भी कहा जाता है। पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इंजन फेल हो जाने के बारे में बताया, लेकिन लैंडिंग से ठीक एक मिनट पहले संपर्क टूट गया। विमान के पायलट की एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत का आखिरी ऑडियो सामने आया है। इसमें पायलट ने कहा था कि इंजन फेल हो गया है। अधिकारियों ने लैंडिंग के लिए दोनों रनवे खाली करवा लिए थे।

समय से लॉकडाउन न किया होता तो कोरोना से होती 68,000 मौतें, 29लाख संक्रमितसमय से लॉकडाउन न किया होता तो कोरोना से होती 68,000 मौतें, 29लाख संक्रमित

Comments
English summary
at least 2 miraculous survivors in Pakistan plane crash Bank of Punjab President Zafar Masood
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X