क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सैलरी नहीं मिलने की वजह से जेट एयरवेज के पायलटों ने किया विद्रोह, 14 उड़ानें रद्द

Google Oneindia News

मुंबई। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस जेट एयरवेज ने अपनी 14 विमानों की उड़ान को रद्द कर दिया है। सूत्रों के अनुसार जेट एयरवेज के कई पायलट ने सैलरी नहीं मिलने की वजह से नाराज थे, जिसकी वजह से उन्होंने खुद को बीमार बता दिया, जिसकी वजह से जेट एयरवेज को रविवार को तकरीबन 14 विमानों की उड़ान को रद्द करना पड़ा है। अगस्त माह से कैश की किल्लत की वजह से जेट एयरवेज के पायलट, मैनेजमेंट स्टॉफ और इंजीनियर को सैलरी मिलने में देरी हो रही है, जिसकी वजह से लगातार ये लोग अपना विरोध प्रदर्शन अलग-अलग तरीके से दर्ज करा रहे हैं।

jet

जेट एयरवेज ने इन लोगों की कुछ सैलरी को सितंबर माह में दिया था, लेकिन अक्टूबर और नवंबर माह की इन लोगों को अभी तक सैलरी नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक कम से कम 14 विमानों को पायलट के बीमार होने की वजह से रद्द कर दिया गया। ये तमाम पायलट जेट एयरवेज के खिलाफ सैलरी नहीं मिलने की वजह से प्रदर्शन कर रहे हैं। तमाम पायलट नेशनल एविएयर्स गिल्ड के रवैये से भी नाराज हैं और वह इस मुद्दे को मैनेजमेंट के सामने उठा रहे हैं।

आपको बता दें कि नैग जेट एयरवेज के घरेलू पायलटों की इकाइ है जोकि 1000 पायलट्स का प्रतिनिधित्व करती है। वहीं इन विमान के रद्द होने की वजह जेट एयरवेज की ओर से अप्रत्याशित स्थिति है। जेट एयरवेज की ओर से इस बात से इनकार किया गया है कि पायलटों के विरोध की वजह से विमान उड़ान नहीं भर सके। सूत्र ने बताया कि कुछ पायलट ने चेयरमैन नरेश गोयल को पत्र लिखा, जिसमे उन्होंने कहा कि वह इस तरह से काम नहीं करना चाहते हैं।

वहीं विमान रद्द होने के बारे में जेट एयरवेज की ओर से कहा गया है कि यात्रियों को इस बारे में सूचना दी जा चुकी है, उन्हें मैसेज के जरिए यह बता दिया गया है कि या तो उन्हें दूसरे विमान में यात्रा की व्यवस्था की जाएगी या फिर उनके पैसे लौटाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- 'वर्ष 2017-18 में 70 लाख लोगों को रोजगार मिला'

Comments
English summary
At least 14 flights of Jet Airways cancelled pilot protest over unpaid salaries.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X