क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Live: सरकार अनुच्छेद 370, चांद की बात करती है लेकिन देश की समस्याओं पर चुप है: राहुल गांधी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, इस चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है, कांग्रेस और भाजपा दोनों ने कमर कसके इन चुनावों की तैयारी कर ली है,आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी महाराष्ट्र में हैं, पीएम मोदी ने आज जलगांव और भंडारा में लोगों को संबोधित किया जबकि वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असुआ (लातूर) में कांग्रेस उम्मीदवार बसावरन एम. पाटिल के लिए आयोजित रैली को संबोधित किया , इसके बाद वो मुंबई के चांदीवली में पार्टी उम्मीदवार नसीम खान और धारावी में वर्षा गायकवाड़ के लिए होने वाली रैली में अपनी बात रखेंगे।

 हिम्मत है तो अनुच्छेद 370 वापस लाने का ऐलान करें विरोधी

पढ़ें लाइव अपडेट्स

Newest First Oldest First
5:19 PM, 13 Oct

मेक इन इंडिया का क्या हुआ? यह तो मेक इन चाइना हो रहा है: राहुल गांधी
5:18 PM, 13 Oct

राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया सबसे बड़े उद्योगपतियों का है. अभी तो नुकसान शुरू हुआ है और आने वाले 6-7 महीने में इसका बहुत गलत असर होगा।
4:22 PM, 13 Oct

सरकार अनुच्छेद 370, चांद की बात करती है लेकिन देश की समस्याओं पर चुप है: राहुल गांधी
4:22 PM, 13 Oct

क्या मोदी, मीडिया ने चीनी राष्ट्रपति से डोकलाम के बारे में पूछा: राहुल
4:22 PM, 13 Oct

मोदी सरकार ने 15 अमीर लोगों का 5.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया: राहुल गांधी
4:22 PM, 13 Oct

नीरव और माल्या जैसे लोग चैन से सो रहे हैं, किसान परेशान हैं: राहुल गांधी
4:22 PM, 13 Oct

देश एकजुट होगा तो विकास निश्चित है: राहुल गांधी
4:21 PM, 13 Oct

कांग्रेस जो कहती है वो करती है: राहुल गांधी
4:21 PM, 13 Oct

महाराष्ट्र: लातूर में रैली को संबोधित कर रहे हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी
3:47 PM, 13 Oct

लोकसभा चुनाव के दौरान हमने आपको आश्वस्त किया था कि पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत हर किसान को लाया जाएगा और छोटे किसानों को पेंशन की सुविधा से जोड़ा जाएगा। आज ये दोनों वायदे हकीकत में बदल चुके हैं: पीएम मोदी
3:47 PM, 13 Oct

पानी से जुड़ी योजनाएं पूरी होने में वर्षों लग जाते थे। अब ये सभी विभाग जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत लाए गए हैं: पीएम मोदी
3:47 PM, 13 Oct

पहली बार पशुओं के टीकाकरण का बहुत व्यापक अभियान पूरे देश में चलेगाः पीएम मोदी
3:39 PM, 13 Oct

गांवों के इनफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा हैः पीएम मोदी
3:39 PM, 13 Oct

हमने किसानों की समस्याओं के संपूर्ण समाधान के लिए कदम उठाए। सिंचाई से कमाई तक एक बड़े विजन पर काम कर रहे हैंः पीएम मोदी
3:39 PM, 13 Oct

हमारे लिए जो मां भारती की संतान है, वह हमारा नगारिक हैः पीएम मोदी
3:39 PM, 13 Oct

जो काम करेगा उसको ही आपका विश्वास मिलेगा, यह अब सिद्ध हो चुका है: पीएम मोदी
3:39 PM, 13 Oct

बांटने और छांटने वाली राजनीति अब अतीत हो गई है और इसका ट्रेलर आपने 2014 में दिखा दिया था और इस चुनाव में आप पूरी फिल्म दिखने वाले हैं: पीएम मोदी
3:38 PM, 13 Oct

आज महाराष्ट्र के गांव-गांव घर-घर में शौचालय होते हैं। यह भी सच है कि आज महाराष्ट्र के गरीब से गरीब का भी घर रोशन हो रहा हैः पीएम मोदी
3:38 PM, 13 Oct

जो काम करेगा, उसको ही आपका विश्वास मिलेगा। यह अब सिद्ध हो चुका है, इसको लेकर देश में कोई शंका नहींः पीएम मोदी
3:38 PM, 13 Oct

बरसों बाद महाराष्ट्र को ऐसा नेतृत्व मिला है, जिसे संपूर्ण महाराष्ट्र का प्यार मिला हैः पीएम मोदी
3:38 PM, 13 Oct

आपका विश्वास हमें कड़े और बड़े फैसले लेने की शक्ति दे रहा है। आपका विश्वास है, जिसके कारण हम ऐसे मजबूत कदम उठा रहे हैं, जिसे उठाने में लोग डरते थेः पीएम मोदी
3:38 PM, 13 Oct

मैं पिछले चुनाव में मिले आशीष के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करने के लिए भी आया हूंः पीएम मोदी
3:38 PM, 13 Oct

महाराष्ट्र के भंडारा में पीएम मोदी का संबोधन, लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।
1:19 PM, 13 Oct

महाराष्ट्र के विकास की गति हमें तेज करनी है। यह तब ही संभव हो पाएगा, जब देवेंद्र फडणवीसजी की सरकार भारी बहुमत के साथ आएगीः पीएम मोदी
1:19 PM, 13 Oct

महाराष्ट्र और देश के हर गरीब के अपने घर के सपनें को 2022 तक पूरा करने के लिए हम पूरे सामर्थ्य के साथ जुटे हैं: पीएम मोदी
1:18 PM, 13 Oct

जब यहां की गरीब बहनों के जीवन में आए बदलाव के बारे में सुनते हैं तो हमें संतोष होता है। आज महाराष्ट्र की करीब 10 लाख बहनें हमारी सरकार की आवास योजना की वजह से अपने पक्के घर में अपने परिवार की देखभाल कर रही हैं: पीएम मोदी
1:18 PM, 13 Oct

थके हुए साथी, एक दूसरे के लिए सहारा तो बन सकते हैं, महाराष्ट्र के सपनों को और यहां के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने का माध्यम नहीं बन सकते: पीएम मोदी
1:18 PM, 13 Oct

बीते 5 साल में देवेंद्र फडणवीस और उनकी टीम ने महाराष्ट्र को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम कियाः पीएम मोदी
1:18 PM, 13 Oct

विरोधियों को चुनौती देता हूं कि चुनावी घोषणापत्र में ऐलान करें कि अनुच्छेद 370 को वापस लेकर आएंगे। घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, इनमें से किसी में भी दम नहीं वापस लाने काः पीएम मोदी
1:18 PM, 13 Oct

आस-पड़ोस की नापाक शक्तियों की गिद्ध दृष्टि वहां शांति भंग करने की थी। तमाम सावधानियां बरतते हुए वहां की स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास कियाः पीएम मोदी
READ MORE

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi to address rallies in Jalgaon and Sakoli & Congress leader Rahul Gandhi to address rallies in Chandivali, Dharavi and Latur of Maharashtra today. #MaharashtraAssemblyPolls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X