क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Exit Polls से बेफिक्र नेता: शिवराज ने बनाए परांठे तो खेतों में घूमने पहुंचीं वसुंधरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद नेता भी अब बेफ्रिक हो गए हैं। ऐसे लंबे समय तक तक चुनाव प्रचार और और फिर वोटिंग के बाद नेता और प्रत्याशी अपने-अपने तरह से आराम फरमा रहे हैं। एग्जिट पोल के नतीजे भी आ चुके हैं। जिसमें अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग अनुमान लगाए गए हैं। बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव में तेलंगाना और मिजोरम में भी वोटिंग हुई है।

पराठा बनाते नजर आए सीएम शिवराज

पराठा बनाते नजर आए सीएम शिवराज

कुछ एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह की सत्ता खतरे में है और कांग्रेस की वापसी हो रही है। लेकिन इससे इतर सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनावी टेंशन को दरकिनार कर परिवार के साथ वक्त विता रहे हैं। सीएम ने बांधवगढ़ में अपने पत्नी के साथ खाना बनाने में हाथ बंटाते हुए नजर आए हैं। पराठा बनाते हुए भी नजर आए हैं।

वसुंधरा ने खेत में खाई प्याज रोटी

वसुंधरा ने खेत में खाई प्याज रोटी

राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले गए। ऐसे में राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ जिले के झालरापटन में वोट डालने के बाद पिड़ावा में खेत घूमने चली गईं। इसके बाद वहां पर उन्होंने प्याज और दही के साथ रोटी भी खाई। तो इस तरह से अलग-अलग राज्य के नेता और मुख्यमंत्री 11 दिसंबर का इंतजार भी कर रहे हैं और परिवार के साथ समय व्यतित भी कर रहे हैं।

रमन सिंह ने देखी फिल्म

रमन सिंह ने देखी फिल्म

दूसरी ओर इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ रमन सिंह भी परिवार के साथ फुर्सत का पल बिता रहे हैं। वोटिंग खत्म होने के बाद रमन सिंह ने पहले कुछ मंदिरों में पूजा की और फिर पत्नी, बेटे और बहू के सात फिल्म भी देखी। तो इस तरह से रमन सिंह चुनावी टेंशन से दूर परिवार के साथ समय दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कोई आधिकारिक काम भी नहीं किया है।

Comments
English summary
Assembly Elections 2018: leaders spend leisure time, Shivraj made Paratha, Raman watched film after Exit Polls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X