क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फेक न्यूज फैलाने वाले सावधान, असम पुलिस अरिजीत सिंह के Video पोस्ट कर दे रही चेतावनी

Google Oneindia News

दिसपुर। सोशल मीडिया पर आए दिन फेक न्यूज एक जगह से दूसरी जगह सर्कूलेट होती रहती हैं। फेक न्यूज फैलाने वालों को सावधान करने के लिए अब असम की पुलिस को बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का सहारा लेना पड़ा है। दरअसल, असम पुलिस ने अपने फेसबुक हैंडल पर सिंगर अरिजीत सिंह का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह 'आज फिर...' गाना गाते नजर आ रहे हैं। गाने के लिरिक्स को कोट करते हुए असम पुलिस ने फेक न्यूज फैलाने वालों को ट्रोल किया है।

असम पुलिस ने मजेदार अंदाज में फैलाई जागरुकता

असम पुलिस ने मजेदार अंदाज में फैलाई जागरुकता

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कई लोग बिना की तथ्यों की जांच किए संदेश या फोटो को आगे फॉर्वर्ड कर देते हैं। हालांकि देश के हर जिम्मेदार नागरिक को अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए किसी भी भड़काऊ संदेश को आगे बढ़ाने से बचना चाहिए। कम से कम हम उसके तथ्यों के बारे में तो पता लगा ही सकते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स की इस जागरूकता की वजह से उपद्रवियों का प्लान चौपट हो सकता है और समाज में शांति स्थापित की जा सकती है।

अरिजीत सिंह ने गाया है ये गाना

अरिजीत सिंह ने गाया है ये गाना

इसी दिशा में सोशल मीडिया यूजर्स को जागरुक करने के लिए असम पुलिस ने बड़े ही मजेदार अंजाद में समझाने की कोशिश की। असम पुलिस ने फेक न्यूज पर अंकुश लगाने के मकसद से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अरिजीत सिंह अपने ही गाए एक गाने पर परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। यह गीत फिल्म 'हेट स्टोरी 2' में फिल्माया गया था। गाना है, 'आज फिर तुमपे प्यार आया है...।'

मजेदार अंजाद में गाने को दिया ट्विस्ट

मजेदार अंजाद में गाने को दिया ट्विस्ट

वीडियो में असम पुलिस ने गाने के कुछ बोल को ही केंद्रित किया है, वीडियो में बड़े ही मजेदार अंदाज में फेक न्यूज शेयर करने वालों को शर्मिंदा किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी असम पुलिस ने कुछ ऐसा ही किया था। वीडियो में अरिजीत सिंह के गीत के बोल- 'ना फिकर, ना शरम, ना लिहाज..' का इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया गया है, जो बिना तथ्यों की जांच के असत्यापित जानकारी साझा करते हैं। इससे पहले असम पुलिस ने फिल्म 'मर्डर 2' के गाने 'दिल संभल जा जरा...' से जागरुकता फैलाने की कोशिश की थी।

Video देखने के लिए यहां करें क्लिक।

यह भी पढ़ें: अध्ययन के सुसाइड की फेक न्यूज, पिता शेखर सुमन बोले- मैं एक पल में कई हजार बार मरा हूं

Comments
English summary
Assam Police trolls those spreading fake news shares this song of Arijit Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X