क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

असमः पुलिस 'पिटाई' से मुसलमान महिला का 'गर्भपात'

असम के दरंग ज़िले में कथित तौर पर एक गर्भवती महिला और उनकी दो बहनों की पिटाई करने के एक मामले में पुलिस चौकी के इंचार्ज और एक महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल यह घटना बीते 8 सितंबर की है लेकिन पीड़ित महिला ने मंगलवार को जब मीडिया के सामने अपनी आपबीती सुनाई तो प्रशासन हरकत में आया. पीड़ित महिला ने कहा कि वो दो महीने की गर्भवती थी 

By दिलीप कुमार शर्मा
Google Oneindia News
प्रतीकात्मक तस्वीर, असम पुलिस, Assam police, महिलाओं की पिटाई, गर्भवती महिलाओं की पिटाई
iStock
प्रतीकात्मक तस्वीर, असम पुलिस, Assam police, महिलाओं की पिटाई, गर्भवती महिलाओं की पिटाई

असम के दरंग ज़िले में कथित तौर पर एक गर्भवती महिला और उनकी दो बहनों की पिटाई करने के एक मामले में पुलिस चौकी के इंचार्ज और एक महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.

दरअसल यह घटना बीते 8 सितंबर की है लेकिन पीड़ित महिला ने मंगलवार को जब मीडिया के सामने अपनी आपबीती सुनाई तो प्रशासन हरकत में आया.

पीड़ित महिला ने कहा कि वो दो महीने की गर्भवती थी और थाने में पिटाई के कारण उनका गर्भपात हो गया है.

पीड़ित महिला की एक बहन ने अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया, "मेरी बड़ी बहन प्रेग्नेंट थी और पुलिस की पिटाई से उनको काफ़ी ब्लीडिंग हुआ था. पुलिस ने मेरी बहन की कमर और पैरों में डंडे से मारा था. बाद में जब जीजा जी उन्हें डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टर ने कहा कि उनके पेट में जो बच्चा था वो ख़राब हो गया है. उनके पेट में दो महीने का बच्चा था."

सर्बानंद सोनोवाल
TWITTER @sarbanandsonwal
सर्बानंद सोनोवाल

इस बीच पुलिस ने पीड़ित महिलाओं की तरफ़ से की गई शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सेंट्रल वेस्टर्न रेंज के डीआईजी को इस घटना की जाँच करने का निर्देश दिया है.

इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए दरंग ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जल बरूआ ने बीबीसी से कहा, "यह घटना सिपाझार थाना क्षेत्र के बूढ़ा आउटपोस्ट की है. दरअसल गुवाहाटी से जिन महिलाओं को पूछताछ के लिए लाया था उनके भाई रऊफुल अली पर एक लड़की के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था."

उन्होंने कहा, "पुलिस रऊफुल अली को तलाशने उनकी बहन के घर गई थी और उनके परिवार के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी. लेकिन अब महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उनके साथ थाने में मारपीट की गई. इस शिकायत के बाद पुलिस ने एक मामला (मामला सं 757/19) दर्ज करते हुए बूढ़ा आउट पोस्ट के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर महेंद्र शर्मा और महिला कांस्टेबल बिनीता बोड़ो को निलंबित कर दिया है. फिलहाल इस मामले की जाँच चल रही है."

रातभर पीटने का आरोप

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बरूआ ने कहा, "महिलाओं ने अपनी शिकायत में पिटाई के आरोप महिला कांस्टेबल बिनीता बोड़ो पर लगाए है. शिकायतकर्ता के अनुसार उस समय आउट पोस्ट के इंचार्ज महेंद्र शर्मा भी वहां मौजूद थे. लेकिन यह जाँच का विषय है और जाँच पूरी होने पर ही इन आरोपों की सच्चाई का पता चल पाएगा. हमने शिकायतकर्ता के आरोपों को ध्यान में रखते हुए आईपीसी की धारा 354/ 354 बी/ 325/ 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है."

भारतीय दंड संहिता के मुताबिक़ यदि कोई व्यक्ति किसी महिला की मर्यादा को भंग करने के लिए उस पर हमला या ज़ोर ज़बरदस्ती करता है, तो उस पर आईपीसी की धारा 354 और 354 B लगाई जाती है. जबकि किसी को गंभीर चोट पहुंचाने के लिए धारा 325 और जान से मारने की धमकी देने के लिए धारा 506 का प्रयोग किया जाता है. इन सभी धाराओं में अपराधियों के लिए दो साल की सज़ा का प्रवाधान है.

DILIP SHARMA

पीड़ित महिलाओं के एक रिश्तेदार ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया, "पुलिस की एक टीम 8 सितंबर की देर रात 1 बजे गुवाहाटी से तीनों बहनों को और उनमें से एक के पति को अपने साथ थाने ले गई थी. इसके बाद पूछताछ के नाम पर रातभर उन्हें डंडों से पीटा गया. आप मीडिया में छपी तस्वीर को देखिए. उनके शरीर पर गहरे लाल रंग के ज़ख़्म से पता चल जाएगा कि कितनी बेरहमी से उन लोगों को पीटा गया था. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को अपने ज़ख़्म दिखाए थे और 10 सितंबर को दरंग ज़िले के एसपी से लिखित में शिकायत भी की थी. लेकिन इतने दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. हमने जब मंगलवार को इस पूरी घटना के बारे में मीडिया को बताया तब जाकर कार्रवाई शुरू हुई."

असम पुलिस
Assam Police
असम पुलिस

पुलिस की स्टोरी

दरंग ज़िले के एक पुलिस अधिकारी ने भी नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया, "यह पूरा मामला एक हिंदू लड़की के अपहरण से शुरू हुआ था. दरअसल रऊफुल अली नामक एक मुसलमान लड़के ने ख़ुद को हिंदू लड़का बताकर एक हिंदू लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया था. जबकि रऊफुल अली पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे का बाप है. रऊफुल पेशे से एक ड्राइवर थे और वो लड़की उन्हीं के गाड़ी में आना-जाना करती थीं. इस तरह उन दोनों की मुलाकात हुई थी."

उन्होंने कहा, "बाद में जब वो लड़की को लेकर भाग गया तो लड़की के परिवार ने सिपाझार थाने में एक मामला दर्ज करवाया था. इसी अपहरण की घटना की जाँच कर रही पुलिस रऊफुल अली को तलाश रही थी. इसी आधार पर पुलिस गुवाहाटी में उसकी बहन के घर तलाशी करने गई थी. पुलिस को अपनी कार्रवाई के तहत कई बार ऐसे मामलों में रिश्तेदारों पर दबाव बनाने के लिए थोड़ी सख़्ती बरतना पड़ती है. लेकिन इस मामले में जहां तक महिलाओं की पिटाई करने की बात है तो जाँच पूरी होने के बाद ही सच सामने आ पाएगा."

इस मामले में असम प्रदेश महिला आयोग की चेयरपर्सन चिकिमिकी तालुकदार ने कहा, "यह एक जघन्य अपराध है जिसे सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम इस घटना के संदर्भ में दरंग ज़िले के पुलिस अधीक्षक को नोटिस भेजेंगे."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Assam: Muslim woman 'miscarried' by police 'beating'
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X