क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

असम-मिजोरम सीमा विवादः मिजोरम ने सीमावर्ती किसानों की फसल और झोपड़ी जलाने की निंदा की

Google Oneindia News

नई दिल्ली असम और मिजोरम सीमा पर जारी गतिरोध के बीच असम पुलिस द्वारा मिजोरम के सीमावर्ती किसानों की फसल और झोपड़ी जलाने को घृणित करार देते हुए मिजोरम के कृषि मंत्री पु सी लालरिंगांगा ने असम कछार जिला प्रशासन और असम पुलिस की निंदा की है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की आजिविका को नष्ट करना सबसे घृणित कार्य है। कृषि मंत्री ने कहा, हमारा कृषि विभाग सीमा पर किसानों को पूरा समर्थन दे रहा है।

mizo

जनरल एमएम नरवने ने नेपाली सेना को सौंपे चिकित्सा उपकरण, 3 दिवसीय नेपाल दौरे पर हैं सेना प्रमुखजनरल एमएम नरवने ने नेपाली सेना को सौंपे चिकित्सा उपकरण, 3 दिवसीय नेपाल दौरे पर हैं सेना प्रमुख

गौरतलब है गत 17 अक्टूबर को असम के कछार जिले के लैलापुर गांव और मिजोरम के कोलासिब जिले वैरेंगटे गांव के निवासियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसके बाद दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद को लेकर जारी गतिरोध जारी है। इस बीच मिजोरम के गृहमंत्री लालचामलियाना ने कहा कि हालात समान्य होने तक असम से लगी सीमा से अपने सुरक्षा बलों नहीं हटाएगी। यह बयान लालचामलियाना ने कछार जिला प्रशासन के मिजोरम सरकार से सीमावर्ती इलाकों से सुरक्षा बलों को हटाने के लिए कहने के एक बाद आया था।

पाकिस्तान: कराची में प्राचीन हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, भगवान गणेश की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कियापाकिस्तान: कराची में प्राचीन हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, भगवान गणेश की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया

mizo

रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 306 पर नाकेबंदी को एक हफ्ते हो चुके है और केंद्र के हस्तक्षेप के बाद पूर्वोत्तर के इन दो राज्यों के बीच जारी तनाव को कम किए जाने की सहमति के बावजूद गतिरोध से जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो गई है। उधर, जारी गतिरोध के बीच मिजोरम के कृषि मंत्री लालरिंगांगा ने कहा कि हमारा कृषि विभाग सीमावर्ती किसानों को पूरा समर्थन दे रहा है। कोलासिब और ममित में किसानों को 425 आलू के बीज दिए गए हैं। वहीं, नाबार्ड द्वारा सीमा पर खेती योग्य भूमि विकसित करने के लिए 7 करोड़ रुपए मंजूरी दी है।

mizo

दिल्ली से लंदन जाने वाली एयर इंडिया के दो विमानों को मिली धमकी, बोले 'फ्लाइट लंदन नहीं पहुंचने देंगे'

इस पर असम के वन मंत्री परिमल सुक्लावैद्य ने कहा कि हम मिजोरम को अपनी कृषि विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन उन्हें इसे अपनी धरती पर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भी मिजोरम के लोगों ने राज्य की सीमा के पास असम की 1.5 किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर रहे हैं, जहां से हम उनसे वहां से वापस जाने का अनुरोध कर रहे हैं।

 ऑक्सफोर्ड वैक्सीनः 2020 के अंत तक आ सकता है अंतिम ट्रायल का संभावित परिणाम ऑक्सफोर्ड वैक्सीनः 2020 के अंत तक आ सकता है अंतिम ट्रायल का संभावित परिणाम

Comments
English summary
Describing the burning of crop and hut of the border farmers of Mizoram by the Assam Police as disgusting with the ongoing deadlock along the border in Assam and Mizoram, Mizoram Agriculture Minister P C Lalaringanga has slammed the Assam Cachar District Administration and Assam Police. He said that destroying the livelihood of any person is the most abominable act.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X