
असम में बाढ़ का कहर जारी: मरने वालों की संख्या 80 पार, गुवाहाटी में भारी बारिश का अलर्ट
गुवाहाटी, 21 जून। बाढ़ और भूस्खलन के चलते एक ओर जहां असम में जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं दूसरी ओर मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को राज्य में बाढ़ के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 80 के पार पहुंच गई। इस वक्त प्रदेश के 34 जिले बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहे हैं, जिससे पिछले 24 घंटों में 47,72,140 लोग प्रभावित हुए हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बाढ़ ने दो पुलिसकर्मियों सहित 10 और लोगों की जान ले ली। वहीं,राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,31,819 लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. मंगलवार को जिन दो पुलिसकर्मियों की जान गई, उनमें एक पुलिस अधिकारी और एक कॉन्स्टेबल शामिल थे. दोनों कोपिली नदी में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे थे, इसी बीच नदी के तेज बहाव में दोनों बह गए.
बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी
बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन (एनडीआरएफ) की चार टीमों को बराक घाटी में बचाव अभियान के लिए मंगलवार को भेजा गया है. चारों में टीमों में 105 जवान शामिल हैं. सभी को आधुनिक जीवन रक्षक उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं।

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने गृह मंत्री अमित शाह को किया धन्यवाद
बाढ़ ग्रस्त और भूस्खलन प्रभावित इलाकों में तुरंत मदद के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है. CM ने ट्वीट कर लिखा, "इस तरह की त्वरित कार्रवाई और मदद के लिए माननीय HM @AmitShah का आभारी हूं।"
गुवाहाटी में जारी हुआ रेड अलर्ट
इधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को गुवाहाटी में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसको लेकर विभाग की तरफ से राजधानी में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में अलग-अलग जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही यात्रा मार्ग पर कैसा है मौसम का हाल, जानिए
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बरसे बादल, पूरे दिन रहेगा यही हाल, IMD ने कही ये बात