क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

असम की बाढ़: जान बचने के साथ साथ NRC बचने से हुआ ज्यादा खुश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। असम में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से अधिकतर इलाकों में लोगों की बाढ़ की मार झेलनी पड़ रही है। लोग बाढ़ में किसी तरह से अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच असम के मोरीगांव जिले के महमरी गांव में 65 वर्षीय समसुल आलम बाढ़ में खुद की जान बचने से ज्यादा एनआरसी एनआरसी के दस्तावेज को बचा पाने की खुशी है। समसुल बाढ़ में किसी तरह से खुद को बचाने में जुटे थे, केले के पेड़ को नाव बनाकर खुद को सुरक्षित स्थान तक ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पानी के तेज बहाव में उनकी नाव का संतुलन खो गया।

assam

डूबने से बचाया परिवार को

बता दें कि मोरीगांव असम का सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित जिला है, यहां ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी उपर बह रहा है, जिसकी वजह से लोगों का जीवनयापन अस्त-व्यस्त हो गया है। समसुल जब बाढ़ के पानी में काफी दूर तक बह गए तो उन्हें एनडीआरएफ की टीम के कैलाश शर्मा और पावेश कुमार ने बचाया। दोनों ने रबर की नांव से समसुल को बाढ़ में डूबने से बचाया। जब समसुल को एनडीआरएफ की टीम ने बचाया तो उनकी आंखों में आंसू थे। जिसके बाद शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनका परिवार को भी बचा लिया जाएगा।

100 वर्ष की मां को बचाया

एनडीआरएफ की टीम ने 20 मिनट के बाद समसुल की मां को बचाने में सफलता हासिल की जिनकी उम्र 100 वर्ष है और वह बिस्तर से उठ नहीं पाती हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम ने उनकी पत्नी और बच्चों को भी बचाया। समसुल ने बताया कि हम किसी तरह से बच पाए हैं, हमारे पास दो दिन से खाने को नहीं था, हम खुश हैं कि हम जिंदा हैं। इस बाढ़ ने मेरा घर, जमीन, जीविका सबकुछ ले लिया। लेकिन मैं इस बात को लेकर सबसे ज्यादा खुश हूं कि मेरे पास सबसे कीमती मेरी मां, पत्नी बच्चे और एनआरसी के दस्तावेज हैं। इसके बिना मैं राज्य का नहीं रहता।

पानी का स्तर काफी अधिक

परवेश कुमार ने बताया कि ब्रह्मपुत्र का जलस्तर काफी बढ़ गया है और लहरें काफी तेज हैं। पानी गांव में घुस गया है, लिहाजा लोगों को बचाने में काफी दिक्कत हो रही है। जब हम उनके पास गए तो सबके पास कागज का दस्तावेज था, यह उनका एनआरसी का दस्तावेज है। लोग सबकुछ छोड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन एनआरसी की फाइल छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। कैलाश शर्मा ने बताया कि समसुल लगातार रो रहे थे, जिसकी वजह से हमने अपने डाइवर को उनके घर भेजा जहां से डाइवर प्लास्टिक में रखे एनआरसी दस्तावेज को लेकर आया।

इसे भी पढ़ें- रांची की कोर्ट ने छात्रा को कुरान बांटने की शर्त पर दी जमानत, ये था मामलाइसे भी पढ़ें- रांची की कोर्ट ने छात्रा को कुरान बांटने की शर्त पर दी जमानत, ये था मामला

Comments
English summary
Assam Flood: 65 year man was more happy to save his NRC documents than life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X