क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Assam Election: कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, कहा- जब चुनाव आता है तभी वो दिखाई देते हैं

Google Oneindia News

गुवाहाटी: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एकदम एक्टिव मोड पर है। जहां खुद प्रधानमंत्री आज तमिलनाडु के दौरे पर हैं तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में कमान संभाली हुई है। इन सब के बीच गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के मिशन विधानसभा के तहत असम के दौरे पर पहुंचे हैं। उनका असम का तीसरा दौरा है। शाह ने नगांव के महामृत्युंजय मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा भी मौजूद रहें।

amit shah assam

Recommended Video

Assam Election 2021 : Bordua की रैली में Amit Shah के निशाने पर Congress | वनइंडिया हिंदी

गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे उत्तर पूर्व में विकास की नई शुरुआत हुई है। असम जो आंदोलन, हथियार और हिंसा के लिए जाना जाता था, अब विकास, औद्योगिक निवेश, शिक्षा और पर्यटन के लिए जाना जाता है, लेकिन यह यात्रा अधूरी है। यह पीएम मोदी के नेतृत्व में सीएम सर्बानंद सोनोवाल की ओर से शुरू किए गए विकास के नए युग का पहला पड़ाव है।

भाजपा का वोट काटने की साजिश

शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब चुनाव आने वाला है और कांग्रेस की एक पद्धति है कि जब चुनाव आता है तभी वो दिखाई देते है। नहीं तो इससे पहले दिल्ली की गलियों में घूमते और मौजमस्ती करते हैं। शाह ने कहा कि असम आंदोलन के वक्त जिस कांग्रेस ने असम के युवाओं पर गोली चलाई, उसको जिताने के लिए आंदोलन करने वाले अलग-अलग नाम से भाजपा के वोट काटने के लिए खड़े हुए हैं। उनका मकसद है कांग्रेस को जिताना है सबको मालूम है कि कांग्रेस सरकार नहीं बना सकती है।

राहुल के अलग मत्स्य मंत्रालय वाले बयान पर पीएम मोदी का हमला, बोले-वे लोगों को झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैंराहुल के अलग मत्स्य मंत्रालय वाले बयान पर पीएम मोदी का हमला, बोले-वे लोगों को झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैं

कांग्रेस ने 15 साल में कुछ नहीं किया

शाह ने अपने भाषण में कहा कि असम में 15 साल तक कांग्रेस की सरकार रही मगर कभी श्रीमंत शंकर देव जी की भूमि को उन्होंने पुण्य स्थली मानकर एक स्मारक तक बनाने का काम नहीं किया। आपने भाजपा को मौका दिया और हमारे दोनों नेताओं ने श्रीमंत शंकर देव जी के संदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है। श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर असम सरकार ने 8,000 से ज्यादा नाम घरों को (जो 50 साल से पुराने हैं) ढाई लाख रुपए देकर मजबूत किया है।

Comments
English summary
Assam Election home minister Amit Shah election rally in assam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X